scorecardresearch
 

पत्नी बीमार हुई तो मायके छोड़कर मोबाइल पर बोला- ‘तलाक, तलाक, तलाक’

अकीला के पिता हासिम ने बताया कि निकाह के बाद से ही उनकी बेटी से शाहिद और उसके घरवालों का बर्ताव ठीक नहीं था. उसे मारा पीटा जाता था. पिछले दिनों वो बीमार हुई तो शाहिद उसे मायके में छोड़ गया. फिर अचानक एक दिन शाहिद ने फोन पर अकीला को तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के भरतपुर से सामने आया तीन तलाक का नया केस
  • अकीला का निकाह तीन साल पहले शाहिद के साथ हुआ
  • तीन तलाक कानून बने डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त हो गया

तीन तलाक को अवैध घोषित करने वाले कानून के देश में अमल हुए डेढ़ साल से भी ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन फिर भी ऐसे मामलों का सामने आना जारी है. ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर से जुड़ा है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक बोला. पीड़ित महिला ने शौहर और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.   

Advertisement

पहाड़ी थाना इलाके के तहत सतबाड़ी गांव की रहने वाली अकीला का निकाह तीन साल पहले शाहिद के साथ हुआ. शाहिद गोपालगढ़ थाने के तहत पीरूका गांव का रहने वाला है.  

बीमार होने के बाद छोड़ गया पति
मामला पहाड़ी थाना इलाके के गांव सतबाड़ी का है जहां रहने वाली अकीला की शादी तीन वर्ष पहले गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव पीरुका निवासी शाहिद के साथ हुई थी. कुछ दिन पहले अकीला बीमार हुई तो शाहिद पहले उसे पहाड़ी अस्पताल दिखाने ले गया. फिर वहीं से अकीला को उसके मायके छोड़ आया.  

आरोप है कि 27 फरवरी को शाहिद ने अकीला को फोन पर तीन बार तलाक बोला. अकीला ने शाहिद और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.   

Advertisement

अकीला के पिता हासिम ने बताया कि निकाह के बाद से ही उनकी बेटी से शाहिद और उसके घरवालों का बर्ताव ठीक नहीं था. उसे मारा पीटा जाता था. पिछले दिनों वो बीमार हुई तो शाहिद उसे मायके में छोड़ गया. फिर अचानक एक दिन शाहिद ने फोन पर अकीला को तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया.  

3 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक अकीला और उसकी बहन शकीला की शादी तीन साल पहले एक ही गांव में हुई थी. आरोप है कि अकीला को निकाह के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले तंग करने लगे थे.

भरतपुर के एएसपी राजेंद्र वर्मा ने तीन तलाक का केस दर्ज होने की पुष्टि की है. वर्मा ने आजतक से कहा, ‘पहाड़ी थाने में एक ट्रिपल तलाक का केस दर्ज हुआ है. पुलिस की जांच जारी है. जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी वो अमल में लाई जाएगी.’

 

Advertisement
Advertisement