scorecardresearch
 

किसान आंदोलन: भड़के राकेश टिकैत, कहा-गीदड़ की मौत आती है तो गांव की तरफ भागता है

किसान नेताओं से सरकार की लगातार चल रही बातचीत पर राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार उनसे बातचीत कर रही है जो किसान हैं ही नहीं. उनके मुताबिक किसान तो दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठा है जहां सरकार के नुमाइंदे बातचीत करने नहीं जा रहे हैं.

Advertisement
X
BKU के नेता राकेश टिकैत (फोटो- पीटीआई)
BKU के नेता राकेश टिकैत (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'असली किसानों से बात ही नहीं कर रही सरकार'
  • राकेश टिकैत का सरकार पर सख्त रुख
  • 20वें दिन पहुंचा किसानों का आंदोलन

किसान आंदोलन के बीच किसान नेताओं और सरकार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती चली जा रही है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी आज से किसानों के बीच पंचायत कर रही है ताकि उन्हें किसान से जुड़े बिल समझाए जा सकें. सरकार की इस कोशिश पर राकेश टिकैत ने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह गांव की तरफ भागता है,  केंद्र सरकार कुछ ऐसा ही कर रही है. 

Advertisement

किसान नेताओं से सरकार की लगातार चल रही बातचीत पर राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार उनसे बातचीत कर रही है जो किसान हैं ही नहीं. उनके मुताबिक किसान तो दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठा है जहां सरकार के नुमाइंदे बातचीत करने नहीं जा रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार से बातचीत करने वाले नेता असल में किसानों से जुड़े हैं तो वही अब आंदोलन खत्म भी करवा लें.

देखें आजतक LIVE TV

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सरकार के अलग-अलग सीनियर मंत्री किसान आंदोलन को लेकर अपना अपना वक्तव्य जारी कर चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि तीनों कृषि बिल को वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अब केंद्र में सीनियर मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा है कि किसानों को कुछ राजनैतिक दल गुमराह कर रहे हैं.

Advertisement

आंदोलन में शामिल कई विवादास्पद तत्वों पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान भी अपनी तरफ से इन लोगों पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें तुरंत पहचान कर बाहर किया जा रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की महापंचायत भी हो सकती है. इस महापंचायत को लेकर टिकैत कहते हैं कि हमने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और किसान दिल्ली की तरफ निर्णायक कूच करने को तैयार हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement