महिला फायटर पायलट भावना कांत इस गणतंत्र दिवस के मौके पर इतिहास रचेंगी. भावना भारतीय वायुसेना के फायटर पायलट दल में शामिल की गई तीसरी महिला हैं. रिकॉर्ड की बात करें तो गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाली वो पहली महिला फायटर पायलट होंगी.
वह भारतीय वायुसेना की तरफ से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा होंगी जिसकी थीम मेक इन इंडिया है. परेड में शामिल होने की खबर पर भावना ने कहा कि, वह बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखती आई हैं. अब जब उन्हें इसमें शामिल होने का मौका मिल रहा है तो यह उनके लिए गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि, ''मैं राफेल और सुखाई के साथ- साथ अन्य लड़ाकू विमान भी उड़ाना पसंद करूंगी.''
भारतीय वायुसेना इस दौरान, एलसीए तेजस, लाइट कॉमबैट हेलिकॉप्टर, रोहिणी रडार, आकाश मिसाइल और सुखोई 30एमकेआई का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान विंटेज विमान डकोटा का भी प्रदर्शन किया जाएगा. 1971 की लड़ाई में इस विमान ने अहम भूमिका निभाई थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार बांग्लादेश की सेना भी मौजूद रहेगी. इस दौरान भारत की पाकिस्तान पर जीत के 50वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में जब बांग्लादेश की सेना की टुकड़ी मार्च कर रही होगी, इस दौरान डोकटा विमान एमआई-17 1वी के साथ उड़ान भर रहा होगा. भारतीय वायुसेना की तरफ से मार्च में चार वायुसेना अधिकारी और 96 वायु सैनिक शामिल रहेंगे. परेड में 42 वायुसेना विमान और चार आर्मी एविऐशन हेलिकॉप्टर भी मौजूद रहेंगे. ऐसा पहली बार है जब गणतंत्र दिवस की परेड लाल किले की बजाए नेशन स्टेडियम में होगी. इस बार दर्शकों की संख्या भी घटाकर 25 हजार कर दी गई है.