भुवनेश्वर के खंडगिरि इलाके में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान शेख जमशेद के रूप में हुई है, जो ब्राउन शुगर की तस्करी के कई मामलों में वांछित था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
एजेंसी के अनुसार, भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम यूनिट को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि शेख जमशेद शहर में मौजूद है और किसी बड़ी डील की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया और जमशेद की तलाश शुरू की. जैसे ही वह खंडगिरि क्षेत्र के जयदेव वाटिका के पास बाइक से पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की.
पुलिस का कहना है कि जमशेद ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें जमशेद के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर इलाज के लिए एआईआईएमएस भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: मथुरा में एनकाउंटर... पुलिस की गोली लगने से 6 बदमाश घायल, लूटपाट-डकैती जैसी वारदातों में थे वांटेड
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग ₹20 लाख कीमत की ब्राउन शुगर और एक पिस्टल बरामद की है. यह ड्रग्स आरोपी किसे सप्लाई करने वाला था, इसकी जांच की जा रही है.
शेख जमशेद के खिलाफ ललबाग, बलियांता, लक्ष्मीसागर और बदागढ़ थानों में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले भी अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि उसके पीछे कौन-कौन लोग हैं और ड्रग्स की यह खेप कहां भेजी जानी थी.