scorecardresearch
 

पुलिस को देख हत्या के आरोपी ने पहले तालाब में छलांग लगाई, फिर खा लिया जहर... अस्पताल में कराया भर्ती!

ओडिशा के बालासोर (balasore) में एक युवती की निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पहले तालाब में छलांग लगाई और फिर जहर खा लिया, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी पर युवती की गला रेतकर हत्या करने का आरोप है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)

ओडिशा के बालासोर जिले (balasore) में एक युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पहले तालाब में छलांग लगा दी, इसके बाद जहर खा लिया, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी की पहचान बिश्वरंजन के रूप में हुई है. वह दो दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे लिंगपाड़ा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

जैसे ही पुलिस करीब पहुंची, बिश्वरंजन ने पहले तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की, इसके बाद जहर खा लिया. हालांकि, पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया और बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: 5 परिजनों की हथौड़े से हत्या, 25 KM का खूनी सफर और थाने में कबूलनामा... केरल हत्याकांड की खौफनाक कहानी

पुलिस का कहना है कि आरोपी बिश्वरंजन ने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक लड़की के पीछे पड़ा हुआ था. जब लड़की ने आरोपी का प्रपोजल ठुकरा दिया, तो उसने बदला लेने की ठानी. 

Advertisement

मृतक लड़की ने पहले आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. घटना के दिन जब वह घर में अकेली थी, तभी बिश्वरंजन जबरन घुसा और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया था.

इस हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बालासोर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की हालत अब स्थिर है और वह पुलिस हिरासत में है. बालासोर पुलिस का कहना है कि केस की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement