ओडिशा के बालासोर जिले (balasore) में एक युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पहले तालाब में छलांग लगा दी, इसके बाद जहर खा लिया, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी की पहचान बिश्वरंजन के रूप में हुई है. वह दो दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे लिंगपाड़ा गांव के जंगलों से गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जैसे ही पुलिस करीब पहुंची, बिश्वरंजन ने पहले तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की, इसके बाद जहर खा लिया. हालांकि, पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया और बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 5 परिजनों की हथौड़े से हत्या, 25 KM का खूनी सफर और थाने में कबूलनामा... केरल हत्याकांड की खौफनाक कहानी
पुलिस का कहना है कि आरोपी बिश्वरंजन ने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी युवक लड़की के पीछे पड़ा हुआ था. जब लड़की ने आरोपी का प्रपोजल ठुकरा दिया, तो उसने बदला लेने की ठानी.
मृतक लड़की ने पहले आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. घटना के दिन जब वह घर में अकेली थी, तभी बिश्वरंजन जबरन घुसा और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया था.
इस हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बालासोर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की हालत अब स्थिर है और वह पुलिस हिरासत में है. बालासोर पुलिस का कहना है कि केस की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.