scorecardresearch
 

धनुष से तीर चलाकर 70 साल की बुजुर्ग को मार डाला... युवक को शक था कि चाची करती है जादू-टोना!

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां जादू-टोना के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक को लगता था कि उसकी चाची जादू टोना करती है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो जाती है. इसी को लेकर युवक ने धनुष से तीर मारकर चाची को मार डाला. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मृतका का घर, जहां तीर मारकर की गई हत्या. (Photo: Aajtak)
मृतका का घर, जहां तीर मारकर की गई हत्या. (Photo: Aajtak)

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में अंधविश्वास के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने तीर मारकर 70 साल की बुजुर्ग चाची की हत्या कर दी. युवक को संदेह था कि उसकी चाची जादू-टोना करती है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना ढेंकनाल जिले के पिथलधुआ गांव की है. यहां रहने वाले दामोदर पूर्ति को शक था कि उसकी 70 साल की चाची सुनहु सिंकू जादू-टोना करती है. इसी को दामोदर पूर्ति ने चाची के घर पहुंचा और अंदर जाते ही उसने चाची पर तीर चला दिया. तीर सीधा उनके सीने के दाहिने हिस्से में जा धंसा. घर में मौजूद सुनहु के पति और बेटी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ लग गई. गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: ICU में मरीज पर टोना टोटका करता दिखा 'तांत्रिक', सामने आया सरकारी अस्पताल का वीडियो तो उठे सवाल

सूचना मिलते ही कामाख्यानगर के एसडीपीओ ज्ञान रंजन मिश्रा और कंकड़ाहद थाना पुलिस गांव पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामोदर को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया तीर-धनुष भी बरामद कर लिया. पुलिस ने सुनहु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका और आरोपी के बीच पहले कोई विवाद नहीं था. हालांकि, पूछताछ में सुनहु की बेटी ने बताया कि दामोदर लंबे समय से उनकी मां पर जादू-टोने का शक करता था. उसे लगता था कि सुनहु के कारण उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. इसी अंधविश्वास के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement