हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है. अनिल विज ने कहा कि हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के दौर के राक्षस प्रवृति के महानुभाव हैं. विज ने कहा कि इन्हें भगवा में दोष नजर आता है. विज ने कहा कि भूपेश बघेल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
अनिल विज ने सीएम बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तब भी भगवा होता है. विज ने कहा, 'तिरंगे में भगवे को सबसे ऊपर रखा गया है. इन्हें इसमें दोष नजर आ रहा है. तिरंगे के सामने जिस पद के लिए शपथ ली है उस पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.'
'बेशर्म रंग को लेकर छिड़ा विवाद'
दरअसल यह मुंहजुबानी पठान फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर हो रही है. इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है और गाने का नाम 'बेशर्म रंग' रखा गया है. इसे लेकर भाजपा नेता लगातार आपत्ति जता रहे हैं. देश में इस मुद्दे पर दो धड़े बंटे हुए हैं.
सीएम बघेल ने भगवा पहनने वालों को कहा था गुंडा
इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा था कि साधु जब जीवन में सब कुछ कुर्बान कर देते हैं, तो भगवा रंग धारण कर लेते हैं. लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे ये बजरंगी गुंडे जनता के लिए क्या त्याग कर गए हैं? इसके बजाय, वे जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे शुरू हुआ विरोध
बता दें कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पठान मूवी के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को राज्य में इजाजत दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा.