प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को जगदलपुर की निर्धारित यात्रा के दिन, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बस्तर बंद का आह्वान किया है और आरोप लगाया है कि केंद्र क्षेत्र में एनएमडीसी नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण करने की योजना बना रहा है. चुनावी राज्य में बस्तर जिला मुख्यालय की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री भाजपा की रैली को भी संबोधित करने वाले हैं.
स्टील प्लांट को निजी कंपनियों को सौंपने का आरोप
रविवार को यहां एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर बस्तर जिले के नगरनार स्टील प्लांट को निजी कंपनियों को सौंपने की कोशिश करने का आरोप लगाया. बघेल ने दावा किया कि केंद्र के इस कदम से आदिवासी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को गहरा आघात पहुंचेगा.
छत्तीसगढ़ सरकार बोली प्रक्रिया में नहीं ले सकती है भाग
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "2020 में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र में, मैंने आगामी स्टील प्लांट का निजीकरण न करने का आग्रह किया था और उसी वर्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि सदन केंद्र से संयंत्र का विनिवेश न करने का आग्रह करता है और यदि यह किया जाता है, तो राज्य सरकार इसे खरीदने के लिए तैयार है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने एक खंड डाला है जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार बोली प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकती है.
जगदलपुर दौरे पर NSP को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं पीएम मोदी
अपने जगदलपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी एनएसपी को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं. बघेल ने कहा, उस दिन कांग्रेस एनएसपी के विनिवेश की केंद्र की योजना के खिलाफ बस्तर में बंद रखेगी. बस्तर संभाग में सात जिले शामिल हैं. केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के नगरनार स्टील प्लांट ने पिछले महीने उत्पादन शुरू किया.
'केंद्र उद्योगपति मित्रों की कर रहा है सहायता'
बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र अपने उद्योगपति मित्रों का पक्ष लेना चाहता है और उन्हें एनएसपी बेचने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, "बस्तर का पूरा आदिवासी समुदाय केंद्र के कदम से आक्रोशित है क्योंकि आदिवासियों ने स्टील प्लांट के लिए अपनी जमीन एनएमडीसी को दी थी, जो एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, न कि किसी निजी कंपनी को."
सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर बोला हमला
बघेल और बैज ने मांग की कि पीएम मोदी अपने आगामी दौरे के दौरान बस्तर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना की घोषणा करें. शनिवार को बिलासपुर जिले में मोदी द्वारा संबोधित एक रैली का जिक्र करते हुए बघेल ने पीएम पर धान खरीद सहित विभिन्न मुद्दों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा "मोदी जी ने कहा कि राज्य के किसानों के धान का एक-एक दाना केंद्र द्वारा खरीदा जाता है. यदि ऐसा है तो केंद्र को इस वर्ष राज्य के किसानों का पूरा धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का आदेश जारी करना चाहिए."
भाजपा के सत्ता में आने पर कथित पीएससी परीक्षा घोटाले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रधानमंत्री के वादे के बारे में पूछे जाने पर, बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री प्रॉम्पटर पर जो कुछ भी लिखा है उसे पढ़ते हैं.
उन्होंने कहा, "अगर कोई पीएससी भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराता है तो हम इसकी जांच कराएंगे. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है." सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के अध्यक्ष के रिश्तेदारों की भर्ती के आरोपों के बीच, बघेल ने पूछा कि क्या अधिकारियों के बच्चे होना अपराध है. उन्होंने कहा, "अगर अदालत आदेश देती है कि सरकारी अधिकारियों के बच्चे पीएससी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते तो हम इसका पालन करेंगे." राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.