केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का रुख साफ किया.
खट्टर ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे. इससे पहले दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया. पटना के बापू सभागार में प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया.
उन्होंने इस दौरान 'बिहार है तैयार फिर से एनडीए सरकार' का नया नारा दिया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और मंत्री शामिल हुए.
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में अभी एनडीए की सरकार है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बीजेपी के 80, जेडीयू के 45 और जीतनराम मांझी की HAM पार्टी के 4 विधायक हैं. वहीं, विपक्ष के पास 107 विधायक हैं. आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19 और CPI (ML) के 11 विधायक हैं.
बिहार में हाल ही में हुआ है कैबिनेट विस्तार
बिहार की नीतीश सरकार में हाल ही में कैबिनेट विस्तार हुआ है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से 7 नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। जिन नए चेहरों को मंत्री बनाया गया है, उनमें कृष्ण कुमार मंटू (छपरा, अमनौर), विजय मंडल (अररिया, सिकटी), राजू सिंह (साहेबगंज), संजय सारावगी (दरभंगा), जीवेश मिश्रा (जाले), सुनील कुमार (बिहारशरीफ) और मोती लाल प्रसाद (रीगा) शामिल हैं.