scorecardresearch
 

Bihar Budget: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का आखिरी बजट, हो सकते हैं बड़े ऐलान, तेजस्वी ने तेज किया 'खटारा गाड़ी' वाला अटैक

बिहार में मौजूदा नीतीश सरकार के ये आखिरी बजट होगा. माना जा रहा है कि कुछ लोक-लुभावन वादे किए जा सकते हैं. इस बार का बजट तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होने वाला है.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार (तस्वीर: इंडिया टुडे)
बिहार के CM नीतीश कुमार (तस्वीर: इंडिया टुडे)

बिहार में नीतीश सरकार का विधानसभा चुनाव से पहले आज आखिरी बजट पेश हो रहा है. राज्य की सियासत गरमा गई है. विपक्ष लगातार हमलावर है और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'खटारा गाड़ी' वाला अटैक तेज कर दिया है. सोमवार को फिर तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, मैं 36 साल का हूं, 75 साल का नहीं. जुमलेबाजी नहीं करता. मेरे को लंबी राजनीति करनी है, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा. अभी तक जो कहा है वो किया है. मेरी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है.

Advertisement

इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि बिहार के लोग राज्य में खटारा गाड़ी (पुरानी गाड़ी) नहीं, बल्कि नई गाड़ी चाहते हैं. उनका कहना था कि नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना कोई रोडमैप है. लोगों ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया, लेकिन अब वे उनसे तंग आ चुके हैं.

एनडीए में नीतीश के चेहरे को लेकर तेजस्वी ने कहा, जदयू के अंदर इस बात को लेकर डर है कि नीतीश कुमार का नेतृत्व होगा या नहीं, यह फैसला बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को करना है लेकिन बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ क्या किया है- इसे देख लीजिए. अब तो जेडीयू पर पूरी तरह बीजेपी का कब्जा हो चुका है.

दरअसल, बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. आज बजट सत्र का दूसरा दिन है और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी दोपहर करीब 2 बजे सूबे का बजट पेश करेंगे. सदन में सबसे पहले प्रश्न उत्तर काल की कार्यवाही होगी. बिहार के लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि चुनावी साल में नीतीश सरकार किस तरह के ऐलान करती है. 

Advertisement

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हो गई है. सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. भाकपा माले ने बनारस में स्नेहा हत्याकांड का मामला उठाया, स्पीकर ने सही समय पर सवाल उठाने को कहा और स्पीकर के समझाने पर विपक्ष शांत हुआ.

यह भी पढ़ें: देवरिया: दूध वाले पिकअप वाहन से बिहार भेजी जा रही थी 40 पेटी शराब, पुलिस ने किया जब्त

विधान परिषद में भी हंगामा

वहीं, बिहार विधान परिषद में हंगामें का दौर देखने को मिला. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही पोर्टिको में विपक्ष ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. विधान सभा पोर्टिको में राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों का प्रोटेस्ट हुआ. बिहार में वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की. राबड़ी देवी ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए की जानी चाहिए. वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपए की जानी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, कार्यवाही लंच के लिए स्थगित हो गई है और 2 बजे सदन की बैठक फिर से शुरू होगी. 2 बजे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे.

बता दें कि वित्त मंत्री के तौर पर सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का यह दूसरा बजट होगा. इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को 'खटारा सरकार' और 'ओल्ड मॉडल' बताया था. 

Advertisement

किन मुद्दों पर फोकस?

माना जा रहा है कि बिहार सरकार के बजट में शिक्षा, रोजगार और कृषि पर फोकस होने की उम्मीद है. नीतीश सरकार के ये आखिरी बजट होगा. माना जा रहा है कि कुछ लोक-लुभावन वादे किए जा सकते हैं. इस बार का बजट तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होने वाला है. किसानों और महिलाओं को कुछ राहते दिए जाने की भी उम्मीदें जताई जा रही हैं. 

इसके साथ ही बिहार में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, तो सरकार करीब 35 लाख रोजगारऔर स्वारोजगार के मौकों का ऐलान किया जा सकता है. इसमें करीब 12 लाख सरकारी नौकरियां हो सकती हैं. 

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जो ड्रीम रखा है, हम उसका प्रजेंटेशन विधानसभा में देंगे. 

यह भी पढ़ें: Bihar Budget: बिहार में आज बजट होगा पेश, देखिए किस-किस वर्ग पर रहेगा फोकस? देखिए रिपोर्ट

तेजस्वी यादव का तंज

दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव ने बजट को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "काम-धाम से कोई मतलब है जी? जनता को भ्रमित करने के लिए 2005 से पहले वाला घिसा-घिसाया-आजमाया डायलॉग और घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना है- श्री श्री नीतीश कुमार, मा॰ मुख्यमंत्री"

Advertisement

आरजेडी यादव संजय यादव ने कहा, "लाइन को कम करने के लिए सरकार की क्या योजना है. बिहार में उद्योग धंधे क्यों नहीं लग पा रहे हैं और युवाओं को क्या प्रोत्साहन मिल रहा है. बजट में बिहार की गरीबी, बेरोजगारी और पलायन को मिटाने के लिए क्या किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में हर थाना, ब्लॉक में भ्रष्टाचार है, और इसको कम करने के लिए सरकार की क्या पहल है. बिहार सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला प्रदेश है, तो युवाओं के लिए बजट में क्या योजनाएं होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement