scorecardresearch
 

नीतीश कुमार के काफिले के लिए एक बार फिर रोकी गई एंबुलेंस, घंटेभर तक फंसा रहा मासूम

यह घटना पटना से सटे फतुहा थानाक्षेत्र की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के दौरे पर थे. इसी दौरान उनका काफिला फातुहा के पास से गुजर रहा था. मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता देने के लिए ट्रैफिक को काफी देर तक रोककर रखा गया. इस ट्रैफिक में एक एंबुलेंस भी थी. इस एंबुलेंस में एक बच्चा था, जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के लिए शुक्रवार को पुलिस ने एक एंबुलेंस को लगभग घंटेभर के लिए रोककर रखा. सीएम का काफिला निकलने तक ट्रैफिक को रोककर रखा गया. 

Advertisement

यह घटना पटना से सटे फतुहा थानाक्षेत्र की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के दौरे पर थे. इसी दौरान उनका काफिला फातुहा के पास से गुजर रहा था. मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता देने के लिए ट्रैफिक को काफी देर तक रोककर रखा गया. इस ट्रैफिक में एक एंबुलेंस भी थी. इस एंबुलेंस में एक बच्चा था, जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था.

नीतीश के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोके जाने के मामले पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता पर सवाल उठाया है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री मरीज की जान बचाने के लिए अपना काफिला रोककर एंबुलेंस को रास्ता देते हैं. नीतीश कुमार का प्रशासन उनके काफिले के लिए एंबुलेंस को रोकता है. जनता जान बचाने वाले को चुनेगा या जान के साथ खेलने वालों को?

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी अगस्त महीने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. उस समय भी सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने रोक दिया था. एंबुलेंस में मरीज काफी नाजुक हालत में था, ऐसे में एंबुलेंस में मौजूद परिजन रोते बिलखते हुए उन्हें निकलने की गुहार लगाते रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने एंबुलेंस को तब तक रोके रखा था, जब तक सीएम का काफिला निकल नहीं गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement