scorecardresearch
 

नीतीश को लालू के ऑफर पर आई तेजस्वी की प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता ने बिहार CM को बताया 'गांधीवादी'

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार की वापसी को लेकर कहा, "जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे. नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं."

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

देश भर में बढ़ती ठंड के साथ बिहार (Bihar) की सियासी गर्मी का पारा भी चढ़ता जा रहा है. नीतीश कुमार को लालू यादव की तरफ से ऑफर दिए जाने पर सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम ने बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा, "लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी. आप लोग रोज पूछते रहते हैं, तो क्या बोलेंगे."

Advertisement

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार की वापसी को लेकर कहा, 'जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे. नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं.'

कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं: विजय चौधरी
इस बीच नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरजेडी के एक नेता बोलते हैं कि दरवाजे बंद है, दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है. इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं. हम जहां हैं वही हैं.

इस मामले में LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राजद सपना देख रहे हैं. एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं.

Advertisement

वहीं, राजद नेता आलोक मेहता ने कहा, 'लालू यादव ने क्या कहा मैंने नहीं देखा, ऐसी कोई बात फिलहाल नजर नहीं आ रही है.'

'नीतीश कुमार के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं'
इससे पहले लालू यादव ने कहा था कि नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें. राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे. इससे पहले तेजस्वी यादव का बयान आया था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं, लेकिन आरजेडी में लालू यादव का फैसला ही सर्वोपरि माना जाता है.

 
Live TV

Advertisement
Advertisement