scorecardresearch
 

PM मोदी से मिले नीतीश, कहा- कृषि कानूनों पर हुई बात, निकलेगा समाधान

नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि 'प्रधानमंत्री जी से ये शिष्टाचार मुलाकात थी. बिहार चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हुई थी, उन्होंने चुनाव में बहुत सारी यात्रा की. उनका दर्शन करने आए थे.' 

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी (फ़ोटो- ट्विटर @PMOIndia)
सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी (फ़ोटो- ट्विटर @PMOIndia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM मोदी से दिल्ली में मिले बिहार के सीएम नीतीश
  • नीतीश ने कहा- शिष्टाचार मुलाकात थी
  • तेजस्वी यादव पर सीएम नीतीश ने कसा तंज

सीएम नीतीश कुमार बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तो आज उन्होंने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासी हलचल के बीच दिल्ली में हुई ये मुलाक़ात बेहद अहम मानी जा रही है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि 'प्रधानमंत्री जी से ये मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी. बिहार चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हुई थी, उन्होंने चुनाव में बहुत सारी यात्रा की. उनका दर्शन करने आए थे.' 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कृषि कानून का समर्थन करते हुए कहा कि बातचीत हो रही है और देर सवेर समाधान निकाल लिया जाएगा. वहीं, केंद्रीय कैबिनेट में JDU के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हमलोग तो साथ हैं ही. उस मामले पर कोई बात नहीं हुई. 

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश की अमित शाह- जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभाग के बंटवारे के साथ-साथ विकास कार्यों के मुद्दे पर बात हुई. संसद में पीएम मोदी से मुलाकात में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की हिस्‍सेदारी पर चर्चा के कयास भी लगाए जा रहे थे. हालांकि, बीते दिन ही सीएम नीतीश ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने को लेकर फिलहाल किसी संभावना से इनकार किया है. 

Advertisement

बकौल सीएम नीतीश वे एनडीए में हैं और मिलकर काम कर रहे हैं. मालूम हो कि जेडीयू ने पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'आनुपातिक हिस्सेदारी' की मांग रखी थी.  

तेजस्वी यादव पर सीएम नीतीश ने कहा कि उन सबको अगर कुछ बोलकर अगर पब्लिसिटी मिलती है तो ठीक है. लेकिन उनको विषय की कोई जानकारी नहीं होती. 

Advertisement
Advertisement