scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार को आज मिली कोसी रेल महासेतु की सौगात, PM मोदी ने किया उद्घाटन

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2020, 9:16 PM IST

विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले बिहार को केंद्र से सौगात मिलने का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया. आज सुपौल से आसनपुर कुपडा डेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गई. इसके साथ ही पीएम मोदी समस्तीपुर रेल मंडल की कई योजनाओं का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
9:16 PM (4 वर्ष पहले)

पाक की ओर से फायरिंग में 1 नागरिक घायल

Posted by :- Surendra Verma

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में आज शाम पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पुंछ के डिप्टी कमिश्नर राहुल यादव ने कहा कि पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाक की ओर से की गई फायरिंग में एक नागरिक घायल हो गया है.

 

7:40 PM (4 वर्ष पहले)

पुर्तगाल में मनीष होंगे भारतीय राजदूत

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1994 बैच के अफसर मनीष चौहान विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं को अब पुर्तगाल में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. उम्मीद है कि वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

कोसी रेल मेगाब्रिज का हुआ उद्घाटन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की सौगात देनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उदघाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यहां कहा कि रेल कनेक्टविटी के क्षेत्र में आज इतिहास रचा गया. इन प्रोजेक्ट्स से बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लोगों को इससे लाभ मिलेगा. 

7:42 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों से जुड़े बिल पर रार, हरसिमरत का इस्तीफा मंजूर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कल लोकसभा से दो कृषि विधेयक पास हो गए. इस मुद्दे पर किसानों का विरोध बढ़ा और अकाली दल बुरी तरह से घिरी तो पार्टी नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया. वहीं हरसिमरत कौर के इस्तीफे को पंजाब के सीएम ड्रामा बता रहे हैं. खैर, हरसिमरत के इस्तीफे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया है और उनके विभाग की जिम्मेदारी कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को दे दी गई है. 

Advertisement
7:40 AM (4 वर्ष पहले)

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी नींव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

1887 में निर्मली और भपटियाही (सरायगढ़) के बीच मीटर गेज लिंक बनाया गया था, जो 1934 में विनाशकारी भूकंप की वजह से तबाह हो गया था, जिसके बाद से कोसी और मिथिलांचल दो भागों में बंट गया था. 6 जून 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी मेगा ब्रिज लाइन परियोजना की आधारशिला निर्मली के एक कॉलेज में आयोजित समारोह में रखी थी. ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु 1.9 किलोमीटर लंबा है और इसके निर्माण में 516 करोड़ रुपये की लागत आई. प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर के सीतामढ़ी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर-खगड़िया खंडों के रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. 

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन आज

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सौगात देनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी समस्तीपुर रेलमंडल के कई योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमू ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसको लेकर डीआरएम अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में मंडल के अधिकारियों की टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है.

Advertisement
Advertisement