scorecardresearch
 

अजब-गजब मौसम: देश में सूखा, बिहार में बाढ़...रेल-रोड मकान सब पानी-पानी

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को बारिश का इंतज़ार है और रिकॉर्डतोड़ गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. तो दूसरी ओर बिहार में बाढ़ के कारण लोग परेशान हैं, बिहार के कई हिस्सों में पानी का प्रकोप है और लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
बिहार में बाढ़ के कारण हाल बेहाल
बिहार में बाढ़ के कारण हाल बेहाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में बाढ़ से हाल बेहाल
  • दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बारिश को तरसे लोग

देश में इस वक्त मौसम का अजब-गजब रूप देखने को मिल रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को बारिश का इंतज़ार है और रिकॉर्डतोड़ गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. तो दूसरी ओर बिहार में बाढ़ के कारण लोग परेशान हैं, बिहार के कई हिस्सों में पानी का प्रकोप है और लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मौसम के इस अजब-गजब अंदाज का क्या असर है, एक नज़र डालिए...

बिहार में बाढ़ के कारण हाल बेहाल...

Advertisement

बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. अब इसका असर रेल परिचालन पर भी पड़ने लगा है. समस्तीपुर रेलमंडल के सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद रहा, जिसकी वजह बाढ़ रहा. यहां पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से मुजफ्फरपुर और रक्सौल से खुलने वाली कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर से वाया सगौली होते हुए चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को मुजफ्फरपुर से वाया हाजीपुर-छपरा चलाया जा रहा है. बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक के कई जगहों पर कटाव शुरू हो गया था.

क्लिक करें: बिहार के 11 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, दरभंगा में स्वास्थ्य केंद्र की दीवार टूटकर पानी में समाई 

गौरतलब है कि बिहार की कोसी नदी इस वक्त उफान पर है. जिसके कारण सुपौल और अन्य जिलों के कई गांवों में हालात काफी खराब हो गए हैं. कोसी नदी के तटबंध के भीतर से पानी आने के कारण गांवों में पानी-पानी हो गया है. इसका एक बड़ा कारण नेपाल की ओर से लगातार पानी छोड़ा जाना भी है. इस वजह से सुपौल जिले के भपटियाही, निर्मली, किसनपुर और अन्य गांव पानी-पानी हो चुके हैं. 

Advertisement


भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली समेत अन्य राज्य 

एक ओर बिहार में बाढ़ के कारण हालात खराब है, तो दूसरी ओर दिल्ली और अन्य राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में पारा 40 को पार कर रहा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. 

यहां कुछ बारिश भी हुई, लेकिन कुछ देर की बारिश के कारण गर्मी से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग का कहना है कि 7-8 जुलाई के बाद मॉनसून कुछ हदतक मज़बूत हो सकता है. ऐसे में यहां पर आने वाले तीन-चार दिन के बाद बारिश होने की संभावना है. वरना, दिल्ली-एनसीआर में लगातार पड़ रही गर्मी से दशकों पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement