संसद के बजट सत्र के बीच बीजेपी ने लोकसभा में चीफ व्हिप और व्हिप की नियुक्ति कर दी है. बिहार की पश्चिमी चंपारण सीट से सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बीजेपी ने लोकसभा में चीफ व्हिप नियुक्त किया है. जबकि, 16 सांसदों को व्हिप के तौर पर नियुक्त किया है.
बीजेपी की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजे गए पत्र में चीफ व्हिप और व्हिप की नियुक्ति की जानकारी दी गई है.
लोकसभा में बीजेपी ने जिन सांसदों को व्हिप नियुक्त किया है, उनमें- दिलीप सैकिया, गोपालजी ठाकुर, संतोष पांडेय, कमलजीत सेहरावत, धवल लक्ष्मणभाई पटेल, जुगल किशोर शर्मा, देवुसिंह चौहान, कोटा श्रीनिवास पुजारी, सुधीर गुप्ता, स्मिता उदय वाघ, अनंता नायक, दामोदर अग्रवाल, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, सतीष कुमार गौतम, शशांक मणि और खगेन मुर्मू शामिल हैं.
कौन हैं बीजेपी के चीफ व्हिप संजय जायसवाल?
बिहार की पश्चिमी चंपारण सीट से सांसद संजय जायसवाल डॉक्टर हैं. वो लगातार चार बार के सांसद हैं. दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई करने वाले संजय जायसवाल ने 2009 में पहली बार चुनाव लड़ा था. वो पश्चिमी चंपारण सीट से 2009 से जीतते आ रहे हैं. 2019 से मार्च 2023 तक बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
क्या होता है चीफ व्हिप?
चीफ व्हिप और व्हिप की संसदीय कार्यवाही में अहम भूमिका होती है. इनका काम पार्टी के सांसदों को एकजुट रखना और अहम बिलों पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहने का निर्देश देना होता है. जब भी कोई पार्टी व्हिप जारी करता है, तो उसके सारे सदस्यों को इसे मानना ही होता है. व्हिप जारी कर पार्टी क्रॉस वोटिंग को रोकने की कोशिश करती है. अगर कोई सदस्य व्हिप का पालन नहीं करता है तो उसकी सदस्यता खतरे में पड़ जाती है और दल-बदल कानून के तहत उसे अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है.