scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: पत्नी के गायब होने पर कोर्ट पहुंचा शख्स, मजहब की दीवार तोड़कर रचाई थी शादी

लड़की के पति लोकेश कुमार ने बताया, "9 दिसंबर को हमारी शादी हुई. हम दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे. 16 दिसंबर को रात में मेरे ऊपर मेरे ससुर अहतरुल ने फर्जी केस दर्ज करवाया था."

Advertisement
X
पत्नी के गायब होने के बाद कोर्ट पहुंचा शख्स
पत्नी के गायब होने के बाद कोर्ट पहुंचा शख्स

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में मजहब की दीवार तोड़कर शादी करके अपने पति के साथ रहने वाली प्रेमिका के गायब होने का मामला सामने आया है. लोकेश कुमार नाम के प्रेमी से शमा परवीन ने घर के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी. इसस पहले भी शमा के गायब होने का मामला सामने आया था, जिसका आरोप प्रेमी पर ही लगा था. लेकिन इस बार गायब करने का आरोप माता-पिता पर लगा है. पिछली बार पुलिस ने लड़की को बरामद कर पुलिस ने कोर्ट में बयान कराया था और कोर्ट के आदेश पर उसे ससुराल पक्ष को सौंप दिया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युगल ने घर की सहमति के बिना शादी रचाई थी. उसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद लड़की अपने पति के घर गई थी. जानकारी सामने आई है कि मुलाकात के बहाने लड़की को उसके मायके वालों ने घर बुलाया था. एएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस लड़की को ढूंढ़ने में जुटी है.

कपल की फिल्मी कहानी

प्रेमी युगल लोकेश और शमा परवीन की प्रेम कहानी फिल्मी हो गई है. जब मजहब की दीवार आड़े आई, तो कपल ने दिल्ली की कोर्ट में शादी रचाई. कोर्ट मैरिज करने के बाद जब कपल घर आया, तो प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस के पास केस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराया, जहां प्रेमिका ने अपने बालिग होने की बात कही और पति के साथ जाना कुबूल किया.

Advertisement

कोर्ट न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रेमिका को उसके ससुराल पहुंचा दिया. कोर्ट के फैसले के कुछ दिनों बाद लड़की के माता-पिता ने मुलाकात के लिए बुलाया. इसके बाद पुलिस और कोर्ट से प्रेमी पति ने गुहार लगाई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

यह पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां का रहने वाला प्रेमी लोकेश कुमार अपने ही गांव के रहने वाली प्रेमिका शमा परवीन नाम की युवती से प्यार करता था. कई साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद आगे का सफर अलग मजहबों की वजह से आसान नहीं था.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: शादी में वरमाला के दौरान फोम उड़ाने पर हुआ विवाद, पिटाई से युवक की मौत!

पति को सता रही चिंता

प्रेमी युवक ने बताया, "9 दिसंबर को हमारी शादी हुई. हम दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे. 16 दिसंबर को रात में मेरे ऊपर मेरे ससुर अहतरुल ने फर्जी केस दर्ज करवाया. इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि लड़की को पति के पास छोड़ दिया."

23 तारीख को हमारी पत्नी के फोन पर उनके माताजी और पिताजी का फोन आया कि तुम्हारा जो कुछ सामान घर पर है, उसको ले जाओ. वो लोग उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद हमने मुजफ्फरपुर पुलिस डीजीपी को मेल किया और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 

Advertisement

लोकेश कुमार ने बताया, "हमें आशंका है कि मेरी पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाए." 

Live TV

Advertisement
Advertisement