scorecardresearch
 

Bihar Cabinet Expansion: 'मंत्री को 2 लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता...', बिहार बीजेपी नेता के इस्तीफे पर RJD का तंज

नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी कोटे से सात मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के साथ ही कविता पासवान के नाम की चर्चा है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल

बिहार (Bihar) में नीतीश की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. आज शाम चार बजे राज्यपाल नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके इस्तीफे का पत्र सुर्खियों में है क्योंकि पत्र में कुछ शब्दों में वर्तनी की अशुद्धियां हैं.

Advertisement

इसी सिलसिले में अब राष्ट्रीय जनता दल ने दिलीप जायसवाल के पत्र पर तंज कसा है. आरजेडी ने कहा, "ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं."

दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैंने बिहार ठीक से लिखा है, आरजेडी को कोई काम नहीं है. आरजेडी को कुछ नहीं दिखता है, आरजेडी को बिंदी दिखाई नहीं पड़ती है.

पत्र में क्या गलत लिखा गया है?

दिलीप जायसवाल द्वारा लिखे गए इस्तीफे में कुछ शब्दों में त्रुटियां नजर आईं. पत्र में बिहार को विहार, सूचित को सुचित, डॉ. को डा., इस्तीफा को इस्तिफा, कार्रवाई की कार्रवायी लिखा गया. 

Advertisement

bihar

यह भी पढ़ें: बिहार में कैबिनेट विस्तार, JDU का कोई भी मंत्री क्यों नहीं लेगा शपथ?

बिहार में कैबिनेट विस्तार, संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम

नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी कोटे से सात मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल के साथ ही कविता पासवान के नाम की चर्चा है. कविता पासवान बिहार कैबिनेट में बीजेपी का महिला और दलित चेहरा होंगी. कविता पासवान कोढ़ा सीट से बीजेपी की विधायक हैं. चर्चा में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का नाम भी था लेकिन वे मंत्री बनने की रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement