बिहार (Bihar) की सियासत में चिराग पासवान और बीजेपी के बीच चल रही अदावत के बीच आरजेडी ने बड़ा दावा कर दिया है. पार्टी ने दावा किया है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास के 3 सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. तीनो सांसद एक-एक कर पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. ये दावा किया है, राजद विधायक मुकेश रोशन ने. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ये इतिहास रहा है, पहले अपने ही सहयोगी दल वीआईपी के तीन विधायक तोड़ दिए, चिराग पासवान की पार्टी और 5 सांसद तोड़ दिए. नीतीश कुमार की पार्टी को तोड़ने के लिए वो पूरी कोशिश किए. अब चिराग पासवान आंख दिखा रहे हैं, तो बीजेपी उनकी पार्टी के सांसद तोड़ने मे लगी हुई है.
मुकेश रोशन ने कहा, 'चिराग जी के पास अभी भी मौका है, उन्हें तेजस्वी जी का साथ देना चाहिए. चिराग जी अगर बिहार के विकास की बात करते हैं, तो उन्हें तेजस्वी यादव का साथ देना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार का विकास करना है, तो चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को एक साथ आना होगा. तेजस्वी यादव ने 17 महीने मे बिहार मे रोजगार और नौकरी की लाइन लगा दी थी. अगर चिराग और तेजस्वी एक साथ आते हैं, तो बिहार में उन्हें कोई नहीं हरा पाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी, बिहार समेत इन राज्य के शिक्षकों को मिलेगा नेशनल टीचर्स अवॉर्ड, यहां देखें विजेताओं के नाम
'RJD नेताओं की जप्त होगी जमानत...'
मुकेश रोशन के बयान पर पलटवार करते हुए, नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू लीडर जमा खान ने कहा, '2025 में आरजेडी के नेताओं की जमानत जप्त हो जाएगी. एनडीए मजबूत है, आरजेडी वाले बौखला कर ऐसे बयान दे रहे हैं. 2025 में एनडीए साथ में चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.
चिराग पासवान को आरजेडी की तरफ से आए ऑफर का जवाब देते हुए जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के संपर्क में कोई नही है, इसलिए वो लोग बौखला रहे हैं. बिहार में तेजस्वी से ज्यादा चिराग पासवान के पास सांसद हैं. चिराग पासवान अपना फैसला खुद लेने में सक्षम हैं. NDA गठबंधन मजबूत है, यहां सभी सांसद अपने सहयोगी दल के संपर्क में हैं.
एलजेपी की भी आई प्रतिक्रिया
इस सियासी उठापटक पर एलजेपी नेता राजेश वर्मा ने कहा, 'यह आरजेडी का ख्याली पुलाव है. हमारी पार्टी एकजुट है. चिराग पासवान ने हमें मौका दिया, हम अपने नेता के साथ हैं. हम चिराग के साथ दगाबाजी नहीं करेंगे.
इसके अलावा बीजेपी नेता संतोष सिंह ने कहा कि लालू और आरजेडी की बात को नोटिस नहीं करना चाहिए. उनको अगर वहम है, तो दिल्ली में मोदी जी वाले अस्पताल में इलाज करवा लें.
यह भी पढ़ें: UP में नहीं हो सका, बिहार में लागू होगा टीचर्स की ऑनलाइन अटेंडेंस का रूल? जानें क्या-क्या बदलेगा