scorecardresearch
 

सम्राट चौधरी पर रोहिणी आचार्य के बयान को लेकर BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के उपर न केवल व्यक्तिगत आक्षेप किया है बल्कि उनके परिवार के उपर एवं उनके बच्चों के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जो कि न केवल भारतीय दण्ड विधान के अंतर्गत दंडणीय अपराध है बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.

Advertisement
X
रोहिणी आचार्य और सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)
रोहिणी आचार्य और सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी की बिहार यूनिट ने सम्राट चौधरी के खिलाफ रोहिणी आचार्य की टिप्पणियों पर चुनाव आयोग का रुख किया है. चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 20 सारण संसदीय क्षेत्र की आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के परिवार के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है, जिसका विडियो इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको समर्पित किया जा रहा है.

Advertisement

बीजेपी के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के उपर न केवल व्यक्तिगत आक्षेप किया है बल्कि उनके परिवार के उपर एवं उनके बच्चों के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जो कि न केवल भारतीय दण्ड विधान के अंतर्गत दंडणीय अपराध है बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है.

BJP on Rohini Acharya

आयोग को लिखे गए पत्र में कार्रवाई की मांग करते हुए आगे कहा गया है कि विडियो में खुद रोहिणी आचार्य का विवादित बयान उपलब्ध है, जिसका संदर्भ किया जा सकता है.  

रोहिणी आचार्य ने डिप्टी सीएम के बारे में क्या कहा है?

रोहिणी आचार्य ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से के बारे में कहा है कि हम सम्राट चौधरी के मां-बाप को नहीं जानते हैं. वो किसके बेटे हैं, हम उन्हें नहीं जानते. उनके बच्चे हैं या नहीं या सब कुछ पड़ोसियों के ही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में परिवारवाद की लड़ाई तेज! रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी पर ये क्या कह दिया...

सम्राट चौधरी कई बार लालू यादव के परिवार पर निशाना साध चुके हैं. इस बारे में जब रोहिणी आचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने दीजिये. हमारे परिवार को ही गाली देंगे. अगर उन्होंने काम किया होता तो अपना काम गिनाते. उन्होंने कोई काम किया नहीं है. ऐसे में हमारे परिवार को ही गाली देंगे. उन्हें कोई दूसरा काम नहीं है, सिर्फ परिवार को घेरना है और परिवार को गाली देना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement