बिहार के वायरल बॉय सोनू को तो आप जानते ही होंगे? हां-हां वही बिहार का छोटा बच्चा, जो अपने अलहदा, बेबाक और बातूने अंदाज के चलते रातो-रात इंटरनेट पर चर्चित हो उठा था. महज 11 साल का सोनू बिहार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी पीड़ा जाहिर कर चर्चा में आया था. मगर उसके बात रखने के बेधड़क और अनूठे तरीके ने लोगों को काफी प्रभावित किया था. इतने परिचय से तो अब फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम यूजर्स समझ ही गए होंगे कि सोनू कौन है?
दरअसल, सोनू की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि वह अब फिर अचानक से सोशल मीडिया के समंदर पर अपनी बातूनी शैली वाली नाव के जरिए तैरता नजर आ रहा है.
नए वीडियो में सोनू अंग्रेजी भाषा में अपनी बात रखने की कोशिश करते हुए नजर आया. साथ ही मासूम ने अपनी पढ़ाई से जुड़ी तमाम बातें भी लोगों के साथ शेयर कीं. अब इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अब मासूम की सराहना कर रहे हैं. देखें Video: -
आजकल सोनू कहां है?
वायरल बॉय सोनू फिलहाल 7वीं क्लास का छात्र है. अपनी स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ ही वह राजस्थान के कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा है. पिछले साल ही उसका एडमिशन फेमस कोचिंग संस्थान एलेन एकेडमी (Allen Academy) में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू के रहने, खाने, पहनने तक की जिम्मेदारी भी कोचिंग संस्थान ने ही उठाई है. सोनू का एक और वीडियो:-
जानिए बिहार के सोनू को?
बिहार के नालंदा जिले स्थित नीमाकौल गांव के रहने वाले एक दुकानदार रणविजय यादव के बेटे सोनू कुमार ने 14 मई 2022 को कल्याण विगहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बदहाल शिक्षा-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी थी.
ये भी पढ़ें:- 'सर, प्रणाम...' CM नीतीश कुमार के सामने पहुंचा बच्चा, खोल दी पिता और टीचर की पोल
दरअसल, CM नीतीश कुमार ने अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे. इस दौरान आयोजित एक जनसंवाद कार्यक्रम में एक 11 साल का सोनू कुमार यादव भी पहुंच गया और बिना झिझक के मुख्यमंत्री की आंखों में आंखें डालकर कहने लगा...''सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए...गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं...''
साथ ही मासूम ने अपने शराबी पिता की भी सूबे के मुखिया से शिकायत की थी. सोनू ने बताया कि उसके पिता दही की दुकान से जो भी कमाते हैं, उसे शराब पीने में लगा देते हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था और फिर तमाम लोग मासूम की मदद के लिए आगे आ गए थे.
मदद के लिए आगे आए थे नेता और अभिनेता
इस बच्चे की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद भी आगे आ गए हैं. उन्होंने मासूम का एडमिशन पटना के ही प्रतिष्ठित स्कूल में कराने की बात कही थी. सोनू सूद ही नहीं, सोनू कुमार की मदद के लिए और भी लोग सामने आए थे. इनमें पूर्व सांसद पप्पू यादव, सांसद सुशील कुमार मोदी शामिल थे. एक्ट्रेस गौहर खान ने भी सोनू की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था.
यही नहीं, पटना के खान सर (Khan Sir) ने भी सोनू को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. खान सर ने कहा है कि 11 साल का सोनू कुमार बहुत तेज लड़का है. जीवन में शिक्षा सबसे जरूरी है और उसने उसी की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह बच्चा IAS से भी आगे जाएगा.