Bkn Ghy Express 15633 derailed: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास गुरुवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया. इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई और 40 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमों और रेलवे प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में मृत लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपए का मुआवजे देने का ऐलान किया है. वहीं, गंभीर घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से जख्मी हुए यात्रियों को 25 हजार रुपए राहत राशि के तौर पर दिए जाएंगे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं. वहीं, खुद रेल मंत्री भी दिल्ली से मौके पर घटना का जायजा लेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा है, पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना व दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!
जलपाईगुड़ी क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में हुए बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश से मंत्री भंवर सिंह भाटी और श्री गोविंद राम मेघवाल (बागडोगरा एयरपोर्ट) पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे और राज्य सरकार की तरफ़ से कोऑर्डिनेट करेंगे.
पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बों के अंदर फंसे यात्रियों की मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान सामने आए हैं. बीएसएफ के जवानों ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाल लिया है. BSF गुवाहाटी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ''मैनागुड़ी (WB) के निकट दुःखद रेल दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीएसएफ गुवाहाटी के अंतर्गत 169 बटालियन के सीमा प्रहरी, चिकित्सा दल के साथ राहत और बचाव कार्य में सम्मिलित हुए एवं घायल व फंसे हुए यात्रियों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई.''
मैनागुड़ी (WB) के निकट दुःखद रेल दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए @BSF_Guwahati Ftr के अंतर्गत 169 BN के सीमा प्रहरी, चिकित्सा दल के साथ राहत और बचाव कार्य मे सम्मिलित हुए एवं घायल व फँसे हुए यात्रियों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई।@BSF_India@PIB_Guwahati@RailNf pic.twitter.com/NRE0YtrgE9
— BSF GUWAHATI (@BSF_Guwahati) January 13, 2022
रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे ने ट्वीट कर कहा है कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस आज शाम करीब 5 बजे पटरी से उतर गई जिससे 12 कोच प्रभावित हुए हैं. दुर्घटना राहत ट्रेन व मेडिकल वैन के साथ संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहूंच चुके हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. मैं रेलवे अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हूं.
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि यह बहुत ही दुखद घटना है. हमारा पूरा फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन पर है. मेडिकल टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच चुकी है. गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने पूरी घटना की जानकारी ली है. मंत्री वैष्णव खुद शुक्रवार को मौके पर जाएंगे.
In an unfortunate accident, 12 Coaches of Bikaner - Guwahati Exp. derailed near New Maynaguri (West Bengal) this evening.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2022
Personally monitoring the situation for swift rescue operations.
वहीं, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उत्तर बंगाल में आज भीषण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के लिए प्रार्थना है. सीएम ने बताया कि रेल मंत्री से इस संबंध में बात हुई है. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और हर संभव सहायता की पेशकश करेंगे.
Extremely pained by the loss of lives in the horrific train mishap in North Bengal today. Condolences to the bereaved. Praying for the injured.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 13, 2022
I spoke to Hon'ble Railway Minister Shri @AshwiniVaishnaw Ji
We are monitoring the situation and shall offer all possible assistance
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने रेल हादसे पर दुख जताया है. मांडविया ने ट्विटर पर लिखा, पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे का समाचार दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे का समाचार दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 13, 2022
ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 से S-13, D-2 और 2 अनारक्षित कोच पटरी उतरे हैं. पटरी से उतरे इन बोगियों में कुल 1053 यात्री सवार थे, जिनमें 177 बीकानेर स्टेशन से ही चढ़े थे.
रेल हादसे में घायल 16 यात्रियों को मैनागुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जलपाईगुड़ी के आला अफसरों की मानें तो अब तक 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
रेल में यात्रा कर रहे मुसाफिरों के परिजनों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर - 03612731622, 03612731623 जारी किया है. वहीं, बीकानेर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर - 01512208222 और जयपुर के लोगों के लिए 01412725942 जारी किया गया है. इन नंबरों के जरिए अपनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से जख्मियों को 25 रुपए दिए जाएंगे. रेल मंत्री भी दिल्ली से घटनास्थल के लिए जाएंगे.
यात्रियों के परिजनों के लिए पूर्वी रेलवे ने इमरजेंसी नंबर- 8134054999 जारी किया है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर 1050 यात्रियों को रवाना किया था. इनमें करीब 850 यात्री राजस्थान के बताए जा रहे हैं.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे का जायजा लिया. साथ ही पीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस संबंध में बातचीत की है.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई. 12 कोच बेपटरी हुए हैं जिनमें से 4 कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.