कोलकाता में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दोनों हादसों के बाद पुलिस ने बस चालकों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले हादसे में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पहली दुर्घटना कोलकाता के उत्तरी हिस्से में स्थित चिनार पार्क इलाके में हुई, जब एक निजी बस ने एक बाइक को पहले टक्कर मारी फिर युवक को कुचल दिया. यह हादसा लोकनाथ मंदिर के पास उस समय हुआ, जब बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. बिधाननगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घायल बाइक सवार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया और बागुइआटी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम
दूसरा हादसा: पुल से उतरते समय बस चालक ने खोया नियंत्रण
दूसरी दुर्घटना हेस्टिंग्स इलाके में हुई, जहां एक निजी बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उसने दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कम से कम सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब धूलागढ़-न्यू टाउन रूट पर चलने वाली बस कोलकाता की ओर आ रही थी और विद्यासागर सेतु के एप्रोच रोड से उतर रही थी. अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और पहले एक प्राइवेट कार से टकराई. फिर एक मिनी मैटाडोर से भिड़ गई, जिससे मालवाहक वाहन सड़क पर पलट गया.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
इस दुर्घटना में घायल हुए लोग बस और प्राइवेट कार के यात्री थे. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.