#DelhiMetro: पिछले कुछ दिनों, से जो लोग मेट्रो में सफर नहीं करते हैं, वो भी सोशल मीडिया पर #delhimetro हैशटैग खोज रहे हैं. ये हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है. वजह है, एक लड़की की ऐसी तस्वीरें और वीडियो, जिन्हें देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
लोग हैरान हैं कि ऐसे कपड़ों में लड़की मेट्रो में सफर भला कैसे कर रही है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये फोटो और वीडियो नकली हैं जिन्हें AI की मदद से बनाया गया है.
‘आजतक फैक्ट चेक टीम’ ने इस लड़की को खोज निकाला और उससे बातचीत भी की. आजतक से बातचीत में खुद को मॉडल और एक्टर बताने वाली रिदम चन्ना ने अपनी उम्र 19 साल बताई. लेकिन सोमवार को ही पुलिस उसे पूछताछ के लिये ले गई और पुलिस के मुताबिक अभी उसकी उम्र 18 साल से भी कम है.
एक ट्विटर यूजर ने इस लड़की के इंस्टाग्राम हैंडल ‘@prettypastry11112222’ के बारे में बताया है.
जब हमने इस इंस्टाग्राम एकाउंट की जांच की तो एक नई जानकारी सामने आई. 2022 में वो इंडिया टुडे ग्रुप के 'लाइफ तक' के एक कॉन्टेस्ट '#LifeTakSeLiveTak' जीतने वालों में शुमार थीं.
कॉन्टेस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वो पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं. '#LifeTakSeLiveTak' नाम के इस कॉन्टेस्ट में रिदम ने अपनी एक्टिंग का जो वीडियो भेजा था, उसे नीचे देखा जा सकता है.
आजतक से बातचीत में रिदम ने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से आती हैं लेकिन अपने खुले विचारों की वजह से परिवार से उनकी ज्यादा नहीं बनती. उनके इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी ही बोल्ड तस्वीरों की भरमार है.
रिदम का कहना है कि वो उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं पर अपनी मर्जी के कपड़े पहनने में यकीन करती हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जो तस्वीरें वायरल हैं, वो उन्हीं की हैं. मेट्रो में बिंदास पोज में अपनी तस्वीरें डालने का उन्हें इतना शौक है, इसके लिए अलग सेक्शन बना रखा है.
दिलचस्प बात ये है कि शुरू में वो इंस्टाग्राम पर अपनी तमाम फोटो पारंपरिक पोशाक में डालती थीं.
लेकिन फिर पिछले साल नौ अक्टूबर को उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला जिसके बाद सब बदल गया. इस फोटो पर कमेंट करते हुए किसी ने लिखा था - तूफान से पहले की शांति!
रिदम एक एक्टिंग स्कूल से कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वो एक कामयाब मॉडल बनने की राह पर हैं.
रिदम ने कहा कि उन्हें पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी, कपड़ों की वजह से दिक्कत नहीं आई.