scorecardresearch
 

बिल गेट्स के साथ स्मृति ईरानी ने साझा किया मंच, इंडियन इनोवेशन पर बातचीत

गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य बिल गेट्स ने को कहा, "भारत अपने नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए न केवल डिजिटल इनोवेशन का निर्माण कर रहा है, बल्कि ऐसे सॉल्यूशन्स भी तैयार कर रहा है, जिनमें ग्लोबल हेल्थ और डेवलपमेंट को बदलने की क्षमता है."

Advertisement
X
बिल गेट्स से मिलतीं स्मृति ईरानी
बिल गेट्स से मिलतीं स्मृति ईरानी

गेट्स फाउंडेशन और महिला सामूहिक मंच के सहयोग से CII के ग्लोबल मंच फ्यूचर फॉरवर्ड प्रोग्राम में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स और स्मृति ईरानी की मुलाकात हुई. दोनों ने प्रोग्राम में एक साथ शामिल होकर मंच साझा किया. यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित किया गया था. इस दौरान बिल गेट्स ने इनोवेशन, हेल्थ और सस्टेनेबिलिटी में भारत के नेतृत्व की तारीफ की. 

Advertisement

bill gates

गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य बिल गेट्स ने को कहा, "भारत अपने नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए न केवल डिजिटल इनोवेशन का निर्माण कर रहा है, बल्कि ऐसे सॉल्यूशन भी तैयार कर रहा है, जिनमें ग्लोबल हेल्थ और डेवलपमेंट को बदलने की क्षमता है."

भारत को लेकर बिल गेट्स ने क्या कहा?

बिल गेट्स ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं में दबावपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत के समाधानों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के महत्व पर बल दिया.

एलायंस फॉर ग्लोबल गुड जेंडर इक्विटी एंड इक्वैलिटी (Alliance for Global Good Gender Equity and Equality) की चेयरपर्सन स्मृति ईरानी ने गेट्स फाउंडेशन और बिल गेट्स के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कम लागत वाले, तकनीकी रूप से सक्षम समाधानों को आगे लाने में भारत की ताकत के बारे में बात की, जो स्वास्थ्य, पोषण, खाद्य सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं.

Advertisement

बिल गेट्स ने भारत के रैपिड एडवांसमेंट की सराहना की और देश के डिजिटल इकोसिस्टम, इंक्लूसिव इकोनॉमिक ग्रोथ और टेक्नोलॉजिकल ब्रेकथ्रो को दुनिया के लिए एक मॉडल बताया. उन्होंने कहा कि भारत ने कम लागत के इनोवेशन के जरिए महत्वपूर्ण प्रगति की है.

यह भी पढ़ें: 'अर्थव्यवस्था के लिए मिसाल...', बिल गेट्स ने भारत को बताया वैश्विक नवाचार और विकास का इंजन

'सिर्फ भारत के लिए नहीं...'

सत्र की शुरुआत करते हुए, सीआईआई के महानिदेशक श्री चंद्रजीत बनर्जी ने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना में भारत की अग्रणी भूमिका पर जोर दिया और इसे वैश्विक दक्षिण के लिए एक खाका बताया. उन्होंने कहा कि ये प्रगति सिर्फ भारत के लिए नहीं है, वे वैश्विक समाधानों को आकार दे रहे हैं.

सेशन की शुरुआत करते हुए CII के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी ने डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारत की अग्रणी भूमिका पर जोर दिया और इसे ग्लोबल साउथ के लिए एक ब्लूप्रिंट बताया. उन्होंने कहा कि यह विकास सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है. 

यह भी पढ़ें: 'मेरे चेहरे से निकल रहा था खून, चोट देखकर भी सलमान ने नहीं की थी मदद', बोले एक्टर आदि ईरानी

'टिकाऊ समाधान...'

कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के अध्यक्ष और ITC लिमिटेड के चेयरमेन संजीव पुरी ने कहा, "आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्यक्रम और डिजिटल वित्तीय समावेशन, AI संचालित कृषि समाधान जैसी पहलों की सफलता साबित करती है कि जब नीति और प्रौद्योगिकी संरेखित होती है, तो हम ऐसे स्केलेबल, टिकाऊ समाधान बना सकते हैं, जो वैश्विक मानक के रूप में काम करते हैं."

Advertisement

भविष्य की बात करते हुए बिल गेट्स ने इंडियन इनोवेटर्स, नीति निर्माताओं और उद्यमियों के साथ मिलकर काम करने के लिए गेट्स फाउंडेशन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिससे ग्लोबल लेवल पर एआई, हेल्थकेयर और लगातार विकास में सफलता हासिल की जा सके.

एक्शन-ओरिएंटेड कोलेबरेशन पर मजबूत ध्यान देने के साथ, फ्यूचर फॉरवर्ड ने फाइनेशियल इन्क्लूजन, एग्रीकल्चर, हेल्थ इनोवेशन और फूड सेक्योरिटी पर चर्चा के लिए मंच तैयार किया, जिससे भारत को टेक्निकल प्रोग्रेस के लिए एक ग्लोबल मॉडल के रूप में स्थापित किया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement