scorecardresearch
 

'अर्थव्यवस्था के लिए मिसाल...', बिल गेट्स ने भारत को बताया वैश्विक नवाचार और विकास का इंजन

इस अवसर पर गेट्स फाउंडेशन के चेयर और बोर्ड मेंबर बिल गेट्स ने मुख्य भाषण दिया. उन्होंने कहा कि भारत सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए परिवर्तनकारी समाधान विकसित कर रहा है.

Advertisement
X
बिल गेट्स ने भारत की जमकर तारीफ की
बिल गेट्स ने भारत की जमकर तारीफ की

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को भारत की नवाचार और सतत विकास में अग्रणी भूमिका को उजागर किया. इस उच्च-स्तरीय आयोजन का संचालन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने गेट्स फाउंडेशन और विमेंस कलेक्टिव फोरम के सहयोग से किया. इसमें वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गजों, नीति निर्माताओं और निवेशकों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत द्वारा विकसित तकनीकी और स्थायी समाधानों को बढ़ावा देना था.

Advertisement

इस अवसर पर गेट्स फाउंडेशन के चेयर और बोर्ड मेंबर बिल गेट्स ने मुख्य भाषण दिया. उन्होंने कहा कि भारत सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए परिवर्तनकारी समाधान विकसित कर रहा है. भारत की नवाचार क्षमता और डिजिटल प्रगति उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मिसाल बन रही है.

सामाजिक नवाचार में भारत की ताकत

महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुधारों पर बल देते हुए स्मृति जुबिन ईरानी, चेयरपर्सन, अलायंस फॉर ग्लोबल गुड जेंडर इक्विटी एंड इक्वालिटी, ने गेट्स फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा, "गेट्स फाउंडेशन सही जगह निवेश कर रहा है. भारत की तकनीक-सक्षम और कम लागत वाली नवाचार रणनीतियां वैश्विक स्वास्थ्य, पोषण और खाद्य सुरक्षा के बड़े मुद्दों को हल करने में मदद कर रही हैं."

Advertisement

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने भारत की डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए इसे ग्लोबल साउथ के लिए एक रोडमैप बताया. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर समाधान गढ़ने का एक दृष्टिकोण है – ‘स्थानीय जड़ों से वैश्विक दृष्टि तक’".

नीति और तकनीक का समावेशी विकास पर प्रभाव

सीआईआई के अध्यक्ष और आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी संजीव पुरी ने कहा, "आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता, डिजिटल वित्तीय समावेशन और AI-आधारित कृषि समाधानों ने यह साबित कर दिया है कि जब नीति और तकनीक एक साथ आती हैं, तो हम टिकाऊ और वैश्विक मानकों के अनुरूप समाधान तैयार कर सकते हैं."

गेट्स फाउंडेशन का भारत के साथ बढ़ता सहयोग

बिल गेट्स ने भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र और समावेशी आर्थिक विकास की सराहना करते हुए कहा कि यह दुनिया के लिए एक मॉडल बन चुका है. उन्होंने दोहराया कि गेट्स फाउंडेशन भारत के नवाचारकर्ताओं, नीति निर्माताओं और उद्यमियों के साथ मिलकर AI, स्वास्थ्य और सतत विकास के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रयासों को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की.

Live TV

Advertisement
Advertisement