माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और बिलियनेयर बिल गेट्स ने भारत की पोषण मुद्दों पर फोकस करने के लिए सरहाना की है. उन्होंने कहा कि पोषण के क्षेत्र में काम के लिए वह भारत को "ए" ग्रेड देंगे. बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत का ईमानदार आंकलन और इस पर उसका फोकस बहुत ही प्रभावशाली है.
बिल गेट्स ने कहा, "भारत अपने इनकम लेवल के लिए यह स्वीकार करता है कि कुछ पोषण इंडिकेटर उतने स्ट्रॉन्ग नहीं है, जितने कि वे होने चाहिए. यह ईमानदारी और इसमें सुधार के लिए फोकस करना प्रभावशाली लगता है."
यह भी पढ़ें: गले में तिरंगा, भारत को बताया ग्लोबल लीडर... बिल गेट्स ने US में की इंडिया डे की शुरुआत
मिडडे मील और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
बिल गेट्स ने भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि (मौजूदा सरकार) इस मुद्दे पर किसी भी अन्य सरकार की तुलना में ज्यादा फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत मिडडे मील सिस्टम और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का इस्तेमाल कर बच्चों तक खाना पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.
बिल गेट्स फाउंडेशन का योगदान
गेट्स फाउंडेशन की 2024 गोलकीपर्स रिपोर्ट के लॉन्च के मौके पर, बिल गेट्स ने कहा कि मलन्यूट्रिशन में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है और फाउंडेशन इस दिशा में सबसे बड़ा फंडर है. उन्होंने बताया कि पोषण की कमी से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ता है.
बिल गेट्स ने कहा कि भारत नए तरीकों जैसे प्रोबायोटिक की टेस्टिंग में आगे है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्राइवेट सेक्टर एनीमिया के इलाज में निवेश कर रहा है और सफलता की दर अन्य विकासशील देशों का भी मार्गदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें: बिना दूध 'हवा' से बटर बना रही ये कंपनी, क्या है इसका फॉर्मूला? बिल गेट्स का भी सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने कहा कि 2000 से 2019 का समय "चमत्कारी" था, जिसमें भारत ने वैक्सीनेशन के डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन में अहम भूमिका निभाई. बिल गेट्स के मुताबिक, महामारी के बावजूद, भारत स्वास्थ्य में सुधार की कोशिशों में आत्मनिर्भर रहा है और उम्मीद जताई कि आगे भी भारत स्वास्थ्य सुधार की दिशा में प्रगति करेगा.