मशहूर उद्योगपति और बायोकोन की मालकिन किरण मजूमदार शॉ ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाए जा रहे प्रोग्राम पर व्यंग्य किया है. जैसा कि अभी बहुत से जिलों और शहरों में देखने को मिल रहा है कि वैक्सीन का स्टॉक नहीं है, और आम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इसे लेकर ही किरण मजूमदार शॉ ने एक टिप्पणी की है.
किरण मजूमदार शॉ ने कहा, 'देश में वैक्सीन की सिचुएशन अरेंज मैरिज की तरह हो गई है, पहले आप तैयार नहीं होते हो, फिर आपको उनमें से कोई पसंद नहीं आती और अंत में आपको कोई भी नहीं मिलती है. जिन्हें मिल जाती है वे इस बात से दुखी हैं कि शायद कोई दूसरी अच्छी मिल जाती और जिन्हें ये मिली ही नहीं है वे किसी एक को भी लेने की कोशिश में हैं.'
The vaccine situation in India is like arranged marriage. First u r not ready, then u dont like any, then u dont get any!!
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) May 15, 2021
Those who got are unhappy thinking may be the other one would have been better. Those who did not get any are willing to get any one😅
इसके बाद किरण मजूमदार शॉ ने इसी ट्वीट के नीचे एक और व्यंग्य किया. दरअसल, एक यूजर ने कहा कि अरेंज मैरिज और वैक्सीन में बस ये अंतर है कि वैक्सीन लेने के बाद तलाक नहीं लिया जा सकता. इस पर रिप्लाई करते हुए किरण मजूमदार ने कहा, 'भारत में हम तलाक में विश्वास नहीं रखते.'
इसे भी क्लिक करें --- अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी Sputnik V वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को वैक्सीन की रणनीति को लेकर चेताया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विनाशकारी वैक्सीन स्ट्रेटेजी के देश में तीसरी लहर लाएगी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेताया कि इसे भारत दोहरा नहीं सकता. देश को यथोचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है.
आपको बता दें कि इससे पहले नीति आयोग ने बताया कि रूस की स्पुतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते ही देश के अंदर उपलब्ध होगी. इस बार राज्यों को भी छूट दी गई कि वे बिना किसी लाइसेंस के ही विदेश से वैक्सीन आयात कर सकेंगे.