त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिल्पल देव की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. उस हादसे में पूर्व सीएम बाल-बाल बचे हैं, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि बिप्लव देव दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे, लेकिन तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि बीजेपी नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.
जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हरियाणा के पानीपत के पास ये हादसा हुआ है. इस हादसे की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें पूर्व सीएम की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है. यहां ये समझना जरूरी है कि जब से बिप्लव देव को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है, उनका यहां आना-जाना लगा रहता है. सोमवार को भी वे इसी वजह से गाड़ी से निकले थे, लेकिन हरियाणा के पानीपत के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.
बिप्लव देव की बात करें तो वे बीजेपी की तरफ से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनाए गए थे. लेकिन उनका कार्यकाल पूरा हो पाता, उससे पहले ही उन्हें हटा दिया गया और माणिक साहा को सीएम बनाया गया. उसके बाद बिप्लव देव को हरियाणा का प्रभारी बना दिया गया. विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. इस समय हरियाणा में क्योंकि मुकाबला त्रिकोणीय बन चुका है, ऐसे में बीजेपी को जमीन पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. बिपल्प देव जमीन पर जा पार्टी की रणनीति पर लंबे समय से काम कर रहे हैं.