scorecardresearch
 

बीरभूम में TMC के दो गुटों में लड़ाई, बम, गोलीबारी से युद्ध जैसा दृश्य, VIDEO

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें 9 लोगों के घायल होने की खबर है. ये घटना घटना बीरभूम के दुबराजपुर की है.

Advertisement
X
बीरभूम में टीएमसी के दो गुटों के बीच झड़प
बीरभूम में टीएमसी के दो गुटों के बीच झड़प
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना बीरभूम के दुबराजपुर की है
  • घटना में 9 लोग घायल, 2 घायल अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे पर बम से हमला किया गया. 

Advertisement

झड़प में बम के हमले जमकर चले, जिसमें 9 लोगों के घायल होने की खबर है. ये घटना घटना बीरभूम के दुबराजपुर की है. बताया जा रहा है कि मामूली बात पर तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों में झड़प शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से बम बाजी की गई.

 
इस झड़प में दोनों गुट एकदूसरे पर ईंटें फेंक रहे थे. बताया जा रहा है कि झड़प में न सिर्फ लाठी-डंडे चले, बल्कि गोली भी चलाने का आरोप लगाया जा रहा है. बम बारी किस कद हुई ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है. 
 
इस बम बारी में 9 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोग जिनकी हालत थोड़ी गंभीर है, उन्हें बीरभूम के शियूरी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
 
इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है. खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. 
 

Advertisement
Advertisement