देश में अभी कोरोना के खिलाफ खतरा टला भी नहीं है कि अब बर्ड फ्लू ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. एक-एक करके देश के 9 राज्यों में बर्ड फ्लू के पहुंचने के मामले सामने आ चुके हैं. अब दिल्ली और महाराष्ट्र भी बर्ड फ्लू वाले राज्यों में शामिल हो गए हैं. यूपी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा औ केरल में पहले से ही बर्ड फ्लू पैर पसार चुका था. पीएम मोदी ने भी अब इस बीमारी को लेकर चिंता जताई है.
बर्ड फ्लू की पुष्टि से दिल्ली में हड़कंप है. पशुपालन विभाग ने दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी. लैब में भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं. अब चिड़ियाघर से लेकर से पार्कों और पॉल्टी फार्मों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दिल्ली में अब तक 27 बत्तख, 91 कौओं की मौत हो चुकी है. संजय झील में ही 27 मरे बत्तख मिले.
इसके बाद से संजय झील जनता के लिए बंद कर दिया गया. संजय झील में मरे बत्तखों को पशुपालन विभाग की टीम ने संजय झील में ही गहरे गड्ढों में दफना दिया. दिल्ली में बत्तखों के बाद मृत कौओं के सैम्पल में भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया. दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 के DDA पार्क में 2 कौवों के सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू के देखते हुए केजरीवाल सरकार की ओर से कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उद्धव ठाकरे ने बैठक की, जिसमें कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. अलग-अलग इलाकों में पंछियों की मौत को लेकर जानकारी मांगी है. वहीं परभाणी में मुर्गियों में फ्लू की पुष्टि होने के बाद 1800 मुर्गियों को मारने का आदेश दिया है.
देखें: आजतक LIVE TV
यूपी में बर्ड फ्लू की एंट्री कानपुर से हुई, जहां चिड़ियाघर में 4 मरे पक्षियों की और बाड़े के सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं. कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया. यहां लोगों के आने पर भी मनाही है. बर्ड फ्लू के बढ़ते दायरे के बाद लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान अलर्ट पर है. चिड़ियाघर में सभी पक्षियों के बाड़े को सैनिटाइज किया जा रहा है. अंदर बाहर चूना छिड़का जा रहा.
मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले जिलों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. मंदसौर और नीमच में भी वायरस कन्फर्म हुआ है. लेकिन सरकार तमाम ऐहतियाती उपाय कर रही है. इंदौर के एक पॉल्ट्री फॉर्म में 450 मुर्गियों को मार दिया गया है.
इंदौर में सभी पार्कों को सैनिटाइज किया जा रहा. बार-बार पार्कों में छिड़काव हो रहा है. घरेलू और प्रवासी पक्षियों पर लगाकार नजर रखे जा रहे हैं. राज्य के 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
राजस्थान के 11 जिले बर्ड फ्लू की चपेट में हैं. इनमें सवाई माधोपुर, पाली, दौसा और जैसलमेर भी शामिल हैं. सवाई माधोपुर में मरे कौओं में बर्ड फ्लू का एच 5 स्ट्रेन मिला. जिले में अब तक 70 परिंदों की मौत हो चुकी है, जिनमें कौओं सहित मोर, कमेडी भी शामिल है. सवाई माधोपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से रणथंभौर वन प्रशासन अलर्ट है.