देश में एक ओर जहां कोरोना महामारी का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अपना दायरा बढ़ा रहा है तो वहीं अब केरल में बर्ड फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. अलाप्पुझा जिले के ठक्काजी पंचायत के कुट्टनाड क्षेत्र में एक किसान की हजारों बत्तखें मृत पाई गईं हैं. भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में इनके नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. राज्य में 2021 के शुरुआत में भी बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था.
स्थानीय पशुपालन टीम ने ठक्काजी पंचायत में बत्तखों, मुर्गियों को पकड़ने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है. साथ ही कुट्टनाड क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तखों, मुर्गियों और अन्य पक्षियों को मारने जबकि अंडों को नष्ट करने का आदेश जारी किया गया है.
साथ ही कुट्टनाड क्षेत्र के 12 किमी दायरे में बत्तखों, मुर्गियों को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले केरल में 2021 के शुरुआत में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. उस समय केरल सरकार ने इसे राजकीय आपदा तक घोषित कर दिया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे.