scorecardresearch
 

बर्ड फ्लूः एमपी में चिकन शॉप के सैंपल में मिला वायरस, गुजरात-यूपी-हिमाचल में कौओं की मौत

मध्य प्रदेश में ही बर्ड फ्लू का असर नहीं दिखा है, बल्कि देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में अब तक बर्ड फ्लू से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट (पीटीआई)
बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू बना आफत
  • मध्य प्रदेश में चिकन शॉप की मुर्गी में पुष्टि
  • यूपी के सोनभद्र में भी दस्तक, अलर्ट जारी

कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू आफत बनकर आया है. इसके चलते कई प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर और नीमच में मुर्गी से जुड़े नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. ये सैंपल चिकन की दुकानों से लिए गए थे.

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री की आपात बैठक के बाद इंदौर और नीमच में दुकानों से सेंपल लिए गए, जिसमें दो मामलों में मुर्गों में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. इसके बाद पशुपालन विभाग नीमच और इंदौर जिलों में चिन्हित स्थान से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित चिकन मार्केट को 7 दिन के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजने को कहा गया है.

मध्य प्रदेश में अभी तक इंदौर, मंदसौर और आगर मालवा जिलों से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, लेकिन गुरुवार को आई रिपोर्ट में नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन और गुना जिलों से भेजे गए कौओं के सैंपल भी पॉजिटिव आ गए हैं. इन जिलों से मृत कौओं के सैंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे गए थे. इस तरह अब राज्य के कुल 9 जिलों में मृत पाए गए कौओं में बर्ड फ्लू पाया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सिर्फ मध्य प्रदेश में ही बर्ड फ्लू का असर नहीं दिखा है, बल्कि देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में अबतक बर्ड फ्लू से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं.

यूपी के सोनभद्र में दस्तक

बर्ड फ्लू ने उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाद सोनभद्र में दस्तक दे दी है. कानपुर चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की मौत के बाद अब सोनभद्र जिले में 9 कौओं के मरने की खबर सामने आई है. कौओं की मौत की खबर सामने आने के बाद पशु चिकित्सा महकमा जांच में जुट गया है. जिले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि कौओं का सैंपल भोपाल के सेंटर में जांच के लिए भेजा जाएगा. गुरुवार को गुजरात में जारी अलर्ट के बीच मेहसाणा जिले में चार कौवे मृत पाए गए. इनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

पोंग वाइड लाइफ सेंचुरी में 2200 अधिक पक्षी मरे

हिमाचल प्रदेश में पोंग वाइड लाइफ सेंचुरी में 381 पक्षी मृत पाए गए हैं. यहां अब तक एवियन फ्लू से 2200 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में प्रवासी पक्षियों में फैले एवियन फ्लू को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने हरि-के-पट्टन (तरनतारन), केशोपुर (गुरदासपुर), नंगल, रूप नगर और अन्य क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी है. इधर, जम्मू के उधमपुर में भी कौओं की मौत के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

दिल्ली में एक भी मामले की पुष्टि नहीं

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजधानी में बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने के लिए कड़े एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार सचिवालय में पशुपालन इकाई, विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने राज्य भर में सघन निगरानी का निर्देश दिया है. सरकार के मुताबिक, अब तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

क्या कोरोना से ज्यादा खतरनाक है बर्ड फ्लू? 
 
बर्ड फ्लू (Bird Flu) यानी एवियन इंफ्लूएंजा (Avian Influenza) बेहद संक्रामक और कोरोना की तुलना में ज्यादा घातक है. इंफ्लूएंजा के 11 वायरस हैं जो इंसानों को संक्रमित करते हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ पांच ऐसे हैं जो इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. ये हैं- ये हैं- H5N1, H7N3, H7N7, H7N9 और H9N2. बर्ड फ्लू पक्षियों के जरिए ही इंसानों में फैलता है. इन वायरसों को HPAI (Highly Pathogenic Avian Influenza) कहा जाता है. इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक H5N1 बर्ड फ्लू वायरस है. 

Advertisement
Advertisement