scorecardresearch
 

Akasa Air की फ्लाइट से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर की गई लैंडिंग के बाद नजर आया डैमेज

अहमदाबाद से दिल्ली आ रही Akasa Air की फ्लाइट से पक्षी टकराने की घटना सामने आई है. बर्ड स्ट्राइक के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. लैंडिंग के बाद फ्लाइट में डैमेज भी देखा गया है. डीजीसीए के मुताबिक हादसा Akasa Air की फ्लाइट बी-737-8 (मैक्स) फ्लाइट के साथ हुआ.

Advertisement
X
पक्षी टकराने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की गई फ्लाइट.
पक्षी टकराने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड की गई फ्लाइट.

अहमदाबाद से दिल्ली आ रही Akasa Air की फ्लाइट से पक्षी टकराने की घटना सामने आई है. बर्ड स्ट्राइक के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. लैंडिंग के बाद फ्लाइट में डैमेज भी देखा गया है. डीजीसीए के मुताबिक हादसे का शिकार होने वाली फ्लाइट का नाम QP-1333 है. यह फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली संचालित की जाती है. डैमेज होने वाला विमान मैक्स कंपनी का B-737-8 एयरक्राफ्ट है.

Advertisement

बता दें कि अकासा एयरलाइंस में ऐसी एक और घटना पहले भी सामने आ चुकी है. 15 अक्टूबर को अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. फ्लाइट की केबिन में कुछ जलने की गंध आने के बाद यह कदम उठाया गया था.

अकासा एयरलाइंस के बोइंग VT-YAE विमान ने जब उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था, लेकिन अचानक केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी. अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. जलने की गंध आने पर फ्लाइट को वापस मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि फ्लाइट से कोई पक्षी टकरा गया था.

पिछले कुछ महीनों में कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है. भारत में ही कई एयरलाइन की लगातार इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. फिर चाहे वो स्पाइसजेट का विमान रहा हो या फिर इंडिगो का. लेकिन इस बार एक यात्री की वजह से तुर्की के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.

Advertisement
Advertisement