scorecardresearch
 

अमेजन-फ्लिपकार्ट के गोदामों पर BIS टीम की छापेमारी, 36 लाख का नकली सामान जब्त

BIS की टीम ने तिरुवल्लूर में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी कर 36 लाख रुपये का नकली सामान जब्त किया है. अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान नॉन सर्टिफाइड इंसुलेटेड फ्लेक्स, इंसुलेटेड फूड कंटेनर, मेटल से बनी पानी की बोतलें, सीलिंग फैन, खिलौने, बेबी डायपर जैसे चीजों को जब्त किया है.

Advertisement
X

दिल्ली, गुरुग्राम और लखनऊ के बाद भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के अधिकारियों ने चेन्नई के तिरुवल्लूर में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने छापेमारी में 36 लाख रुपये का नकली सामान जब्त किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चेन्नई ब्रांच ऑफिस के अधिकारियों की दो टीमों ने बुधवार को प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर सर्च और जब्ती रेड ऑपरेशन चलाया.

ये चीजें की जब्त

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान नॉन सर्टिफाइड इंसुलेटेड फ्लेक्स, इंसुलेटेड फूड कंटेनर, मेटल से बनी पानी की बोतलें, सीलिंग फैन, खिलौने, बेबी डायपर, कैसरोल-इंसुलेटेड हॉट पॉट, स्टेनलेस स्टील वाटर बोतल, इंसुलेटेड स्टील की बोतल जैसे उत्पाद को जब्त किया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि दोनों जगह छापेमारी में लगभग 36 लाख रुपये की नकली वस्तुएं जब्त की हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली, गुरुग्राम और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में BIS की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर छापेमारी की थी. जो अब तमिलनाडु तक पहुंच गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement