गोल्डी बराड़ और बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी देने के मामलों में कमी नहीं आ रही है. लगातार कारोबारियों को दोनों गैंगस्टर्स का नाम लेकर धमकाने की खबरें सामने आती रही हैं. राजधानी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. यहां दिल्ली के महिपालपुर के एक कारोबारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. होटल कारोबारी को विदेश नंबर से फोन आया, जिसमें उसे होटल खाली करने को लेकर धमकाया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
18 और 20 दिसंबर को आए थे फोन
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रहने एक होटल कारोबारी को विदेशी नंबर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है. धमकी में कहा गया कि होटल खाली कर दो या अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. सामने आया है कि ये धमकी भरे फोन 18 दिसंबर और 20 दिसंबर को आए थे. फोन करने वाले ने कहा कि वो गोल्डी बराड़-लारेंस बिश्नोई गैंग से हैं. होटल कारोबारी ने मामले में पुलिस को शिकायत दी है. दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच जारी है.
उत्तर प्रदेश के व्यवसायी को भी दी थी धमकी
बता दें कि गोल्डी बरार और बिश्नोई गैंग लगातार कारोबारियों को धमकी देते रहे हैं. इसी साल सितंबर में उत्तर प्रदेश के एक बड़े व्यवसाई को गोल्डी बराड़ ने धमकी दी थी. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पश्चिमी यूपी में रामपुर के कारोबारी को वॉयस नोट भेजकर यह धमकी है. कारोबारी के पास अंतरराष्ट्रीय नंबर से जबरन वसूली का फोन आया है. व्हाट्सऐप पर आई कॉल उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बराड़ बताया और कहा कि सावधान रहना तुझ पर नजर है मेरी. शिकायतकर्ता ने पहले सोचा कि यह एक फर्जी कॉल है, लेकिन उसे 12 सितंबर को उसी नंबर से फिर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने उसे फिर से धमकी दी थी.
दिल्ली पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार
इसी महीने दिसंबर में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया. ये वहीं शूटर हैं जो 3 दिसंबर 2023 को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की घटना में शामिल थे.दोनो शूटर्स के नाम आकाश और अखिल हैं जो हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं.