scorecardresearch
 

बिट्टू बजरंगी का दावा- नूंह हिंसा के बाद हुआ था गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

बिट्टू बजरंगी नूंह में शोभायात्रा में शामिल हुआ था. उसने शोभायात्रा में शामिल होने से पहले वीडियो क्लिप शेयर की थी जिसमें वह भगवा पोशाक में नजर आ रहा था. इसमें गाना भी बज रहा था, "गोली पे गोली चलेंगी, बाप तो बाप रहेगा. इस वीडियो को लेकर डबुआ फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement
X
बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी

हरियाणा के नूंह में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी पर भी हिंसा उकसाने का आरोप लग रहा है. बिट्टू के वायरल वीडियो को लेकर उसके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है. अब इंडिया टुडे से बातचीत में बिट्टू बजरंगी ने दावा किया है कि उसे पुलिस ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किया था. लेकिन उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है. 

Advertisement

दरअसल, बिट्टू बजरंगी नूंह में शोभायात्रा में शामिल हुआ था. उसने शोभायात्रा में शामिल होने से पहले वीडियो क्लिप शेयर की थी जिसमें वह भगवा पोशाक में नजर आ रहा था. इसमें गाना भी बज रहा था, "गोली पे गोली चलेंगी, बाप तो बाप रहेगा. इस वीडियो को लेकर डबुआ फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है. शिकायत में बिट्टू पर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है. 

पुलिस ने जो पूछा, वो बता दिया- बजरंगी

बिट्टू बजरंगी ने इंडिया टुडे से बातचीत की. जब बिट्टू से पूछा गया कि वे कहां पर हैं. इस पर बिट्टू ने कहा कि मैं अपने घर पर हूं. बिट्टू ने बताया कि मुझे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मेरे खिलाफ केस भी दर्ज किया गया. लेकिन मुझे कोर्ट से जमानत मिल गई. मुझसे जो पुलिस ने पूछा, वो मैंने पुलिस को बता दिया. 

Advertisement

बिट्टू से जब पूछा गया कि आपके बजरंग दल का नाम हिंसा से जुड़ रहा है, आपके लोगों के पास यात्रा में हथियार थे? इस सवाल के जवाब में बिट्टू ने कहा, हमारे पास कोई हथियार नहीं थे. अगर हमारे पास हथियार थे, तो तो सबूत दिखाएं. वीडियो या फोटो दिखाएं. हमारे हाथ में कोई अवैध हथियार हो तो दिखाएं. हमारे पास चाकू तक नहीं है. हमारे किसी कार्यकर्ता पर हथियार थे, तो दिखाएं. हम कोई हथियार लेकर नहीं गए थे. हम तलवार नहीं रखते. दशहरा पर हम शस्त्र पूजन करते हैं, उसके बाद हथियार अपने पास नहीं रखते. 

बिट्टू से पूछा गया कि कहा जा रहा है कि आपके वीडियो से हिंसा फैली?

इस पर बिट्टू ने कहा, मैंने स्टेसस आधे घंटे पहले लगाया था. क्या इससे दूसरी ओर से 15 दिन से साजिश की गई थी? क्या सिर्फ आधे घंटे में उनकी ये तैयारी हो गई? क्या वीडियो देखकर वे लोग हथियार लेकर खड़े हो गए? क्या बिहार से बंगाल तक जो दंगे हो रहे हैं, वे मेरे गाने लगाने से दंगे हो रहे हैं? 

मुझे धमकियां मिल रही थीं- बिट्टू

बिट्टू ने कहा, मेरे पास स्क्रीन शॉट हैं. वीडियो हैं. मुझे धमकी दी जा रही थी. जो लोग मुझे धमकी दे रहे थे. जो लोग मुझे काटने मारने के लिए कह रहे थे. उनके लिए मैंने ये वीडियो शेयर किया था. ये सबके लिए नहीं था. बिट्टू ने कहा, मुस्लिम पक्ष की ओर से 15 दिन से तैयारी चल रही थी. कहा जा रहा था कि मोनू मानेसर आएंगे और बिट्टू बजरंगी आएंगे, उनके टुकड़े टुकड़े किए जाएंगे. क्या ये सब मेरी वजह से हुआ? 

Advertisement

बिट्टू ने कहा, मैं कह रहा हूं कि मैं यात्रा में था. क्या पूजा करना, जलाभिषेक करना, यात्रा में शामिल होना, क्या ये पाप है. हिंदुस्तान में पूजा नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान में पूजा करेंगे. 

सवाल- वीडियो डालकर लोकेशन क्यों बता रहे थे?

बिट्टू बजरंगी ने कहा, जो मुझे धमकी दे रहे थे, उनके लिए लोकेशन डाली थी. मेरे पास पूरे सबूत हैं. मुझे धमकी मिल रही थी. बजरंगी ने कहा, माफी मेवात में दंगे करने वालों को मांगनी चाहिए. आतंकवादियों को मांगनी चाहिए, जिन्होंने आगजनी की, घर जलाए, बस जलाएं. हमारी माताओं के साथ अत्याचार किया. 

 

 

Advertisement
Advertisement