scorecardresearch
 

उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ का समर्थन करेंगी BJD, AIADMK और YSRCP, किया ऐलान

छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार धनखड़ विपक्ष के साझा उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा के सामने मैदान में हैं. 

Advertisement
X
जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • YSRCP ने भी दिया समर्थन
  • छह अगस्त को चुनाव

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. जबकि विपक्ष की तरफ से पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा का नाम सामने किया गया है. जगदीप धनखड़ को बीजू जनता दल (बीजेडी) समर्थन करेगा. पार्टी के राज्यसभा सांसद ने इसकी पुष्टि की है. बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद और महासचिव मीडिया प्रभारी मानस मोंगराज ने इंडिया टुडे से इसकी पुष्टि की. जगदीप धनखड़ के नामांकन के दौरान बीजेडी के सांसद भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एनडीए उम्मीदवार को AIADMK ने भी अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. अन्नाद्रमुक नेता एम थंबी दुरई ने कहा कि हमारी पार्टी  जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी.

Advertisement

YSRCP ने भी दिया समर्थन
जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी. राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस के नेता विजयसाई रेड्डी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है. रेड्डी ने कहा कि जगन मोहन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है, क्योंकि वह (धनखड़) एक किसान के बेटे हैं और पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

छह अगस्त को चुनाव
बता दें कि धनखड़ जाट समुदाय से हैं, जिन्हें उनके गृह राज्य राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में रखा जाता है. छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार धनखड़ विपक्ष के साझा उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा के सामने मैदान में हैं. वाईएसआर कांग्रेस पहले ही राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement

विपक्ष की तरफ से पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को टीएमसी का समर्थन मिलेगा या नहीं इसपर अभी संशय है. जगदीप धनखड़ को समर्थन के सवाल पर भी टीएमसी खेमे ने खामोशी अख्तियार कर लिया है. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा कि वो शहीद दिवस के कार्यक्रम की शानदार सफलता में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी शहीद दिवस की तैयारी में जुटी है. उस दिन के बाद हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसी मुद्दे पर संसदीय समिति की बैठक बुलाई है, वह उस बैठक में पार्टी का रुख तय करेंगी. 

एजेंसी से इनपुट सहित

 

Advertisement
Advertisement