scorecardresearch
 

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की जांच करेगी बीजेपी की 4 सदस्यीय समिति

रविशंकर प्रसाद इस समिति के संयोजक बनाए गए हैं. वहीं सत्यपाल सिंह, रेखा वर्मा और राजदीप रॉय को सदस्य बनाया हैं. जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बंगाल पहुंचेगा और जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामलों की जांच के लिए बीजेपी सांसदों की एक समिति का गठन किया गया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में चार सदस्यों वाली इस समिति का गठन किया है, जो कि जांच कर मामले की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेगी.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद इस समिति के संयोजक बनाए गए हैं. वहीं सत्यपाल सिंह, रेखा वर्मा और राजदीप रॉय को सदस्य बनाया हैं. जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बंगाल पहुंचेगा और जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यही कारण है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराया. बीजेपी ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर सत्ता में बने रहने के लिए हिंसा को "गारंटी" के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "जब JNU में नारे लगते हैं, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, भारत तेरे टुकड़े होंगे. देश के खिलाफ ऐसे नारे लगाने वालों का राहुल गांधी समर्थन करते हैं और कहते हैं कि 'मोहब्बत की दुकान' चला रहे हैं. ये मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का 'मेगा मॉल' खोलकर बैठे हैं"

Advertisement

राज्य में अबतक 37 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर अबतक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल शनिवार को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है. हिंसा की ये वारदातें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में हुई हैं.

Advertisement
Advertisement