कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा ने मंगलवार को संसद में संविधान दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन न करके उनका अपमान करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर समारोह का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस नेता का ध्यान कहीं और था.
अमित मालवीय ने कार्यक्रम के दो वीडियो साझा किए, जिनमें से एक में राष्ट्रगान बजते समय राहुल गांधी को बगल में देखते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य नेता या तो सीधा या नीचे की ओर देखते हुए सावधान की मुद्रा में खड़े थे. एक अन्य वीडियो में राहुल गांधी कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य नेता मंच पर खड़े हैं. वीडियो में राहुल गांधी को राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन किए बिना मंच से उतरते हुए भी दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं, 19 दिसंबर तक तय करेंगे', केंद्र का HC में जवाब
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता की हाल में की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए X पोस्ट में लिखा, 'राहुल गांधी 50 सेकंड के लिए भी अपना ध्यान एक जगह नहीं लगा सकते, और वह अमेरिका के राष्ट्रपति पर बहुत ही अरुचिकर टिप्पणी करने का दुस्साहस कर सकते हैं.' बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भूलने की बीमारी है.
Congress always disrespects President Smt Droupadi Murmu ji, because she is the first Tribal woman to occupy the highest office of the land. Rahul Gandhi and family despise SC, ST and OBCs. It shows. pic.twitter.com/CR3v8pAioL
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 26, 2024
मालवीय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जैसे ही राष्ट्रगान समाप्त हुआ, मंच के किनारे खड़े राहुल गांधी को नीचे उतरने का प्रयास करते देखा गया, जबकि अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन किया. दूसरा वीडियो शेयर करते हुए, मालवीय ने लिखा, 'कांग्रेस हमेशा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का अनादर करती है, क्योंकि वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी महिला हैं. यह दिखाता है कि राहुल और गांधी परिवार एससी, एसटी और ओबीसी का तिरस्कार करते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'पूरा सिस्टम दलित, आदिवासियों के खिलाफ...', संविधान दिवस पर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi can’t hold his attention for even 50 seconds and he had the audacity to make an absolutely distasteful comment on the President of United States. pic.twitter.com/TAesrKmrmS
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 26, 2024
राहुल गांधी की इस कथित हरकत पर ऑनलाइन बहस भी छिड़ गई. कुछ लोगों ने कहा कि उनका यह व्यवहार आदिवासी पृष्ठभूमि के कारण राष्ट्रपति के प्रति पूर्वाग्रह से उपजा है. अन्य लोगों ने इसे अहंकार बताया, जबकि कुछ ने इसे महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उनकी निराशा से जोड़ा. बीजेपी के आरोपों पर अब तक न तो राहुल गांधी और न ही अन्य कांग्रेस नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया दी है.