केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने कहा कि एक मौका बीजेपी को दें, 5 साल में शोनार बांग्ला बनाएंगे.
अमित शाह ने कहा, 'आने वाले चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं. सालों पहले सीएम ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी. मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है. तृणमूल सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी है.'
Press conference in Kolkata. https://t.co/MFaofUrXdK
— Amit Shah (@AmitShah) November 6, 2020
सोनार बांग्ला बनाने का वादा
अमित शाह ने कहा, 'मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी एक मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी कई बार मौके दिए. इसके अलावा दो मौके ममता बनर्जी को दिए. एक मौका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को दे दीजिए, हम पांच वर्ष के भीतर शोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं.'
परिवारवाद या विकासवाद
अमित शाह ने कहा, 'हमारा लक्ष्य साफ है कि पश्चिम बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों और बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी और ममता बनर्जी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है. अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए.'
किसानों को 6 हजार रुपया
वहीं बंगाल के किसानों के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, 'हर किसान के खाते में सीधा 6000 रुपया मोदी सरकार भेजती है. लेकिन बंगाल सरकार किसानों की सूची और बैंक अकाउंट नहीं देती है. अब तक 95 हजार करोड़ रुपया देशभर के किसानों को जा चुका है. मगर बंगाल के किसानों को कुछ नहीं मिला है. मैं बंगाल के किसानों को आश्वत करना चाहता हूं कि मई के बाद ये पैसा सीधा बैंक खाते में आएगा क्योंकि मई के बाद यहां बीजेपी की सरकार बननी है.'