scorecardresearch
 

विधानसभा उपचुनावः यूपी-हरियाणा-तेलंगाना के लिए BJP ने घोषित किए उम्मीदवार, आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे को टिकट

उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है.

Advertisement
X
कुलदीप बिश्नोई (फाइल फोटो)
कुलदीप बिश्नोई (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत छह राज्यों में चुनावी शोर का दौर है. छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनावों में जीत के लिए हर सियासी दल पूरा जोर लगा रहा है. अलग-अलग दलों से टिकट पाने की जुगत में लगे संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुटे हैं तो वहीं उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर भी साफ होने लगी है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हरियाणा विधानसभा की सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई को पार्टी ने रिटर्न गिफ्ट दिया है.

बीजेपी ने आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेट भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है. आदमपुर विधानसभा सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई थी. बीजेपी ने कुलदीप के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट से उपचुनाव में उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ से बीजेपी ने अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि को उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी बीजेपी ने मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कोमातिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

छह राज्यों की सात सीटों पर उपचुनाव

.छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. हरियाणा की आदमपुर, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, तेलंगाना के मुनुगोड़े के साथ ही महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व, ओडिशा की धामनगर और बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है.

3 नवंबर को होगा मतदान, 6 को आएंगे नतीजे

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन पत्र 14 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इन सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को होगा और नतीजे 6 नवंबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement