भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी कर पंजाब और मेघालय की चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी ने मेघालय की एक गाम्बेग्रे सीट से पार्टी नेता बर्नार्ड मारक को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से जिंगजांग एम. मराक को टिकट दिया है. पंजाब की डेरा बाबा नानक से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला सीट पर सरदार केवल सिंह ढिल्लों पर दांव लगाया है.
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बीते दिनों घोषणा की कि मेघालय में गाम्बेग्रे विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. ईसीआई द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, गजट अधिसूचना जारी करने की तारीख 18 अक्टूबर है, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर मुकर्रर की गई है.
वहीं, पंजाब की चार डेरा बाबा नानक, गिद्देरबाहा, बरनाला और चब्बेवाल विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी और 23 को मतगणना होगी.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद 15 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव और दो सीट नांदेड़, वायवाड पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव की भी घोषणा की थी. 15 राज्यों की जिन 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें- असम की 5, बिहार की 4, चंडीगढ़ की 1, गुजरात की 1, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, मेघालय की 1, पंजाब की 4, राजस्थान की 7, सिक्कीम की 2, उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 1 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटें शामिल हैं.