scorecardresearch
 

सैनी या कोई और..? हरियाणा का CM चुनने के लिए BJP ने दो ऑब्जर्वर किए नियुक्त

हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. 17 अक्टूबर को ही नई सरकार के मंत्री भी शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि समारोह से पहले बैठक में सैनी को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

Advertisement
X
अमित शाह और मोहन यादव. (फाइल फोटो)
अमित शाह और मोहन यादव. (फाइल फोटो)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. लगातार तीसरी बार सत्ता में आई बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को हरियाणा का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा की 90 में से 48 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है.

Advertisement

हालांकि, नायब सिंह सैनी का ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सैनी ने बताया कि 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. ये समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. नायब सिंह सैनी ने बताया कि 17 अक्टूबर को पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे. ऑब्जर्वर तय करेंगे कि विधायक दल का नेता कौन होगा. 17 अक्टूबर को ही नई सरकार के मंत्री भी शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि समारोह से पहले बैठक में सैनी को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक

Advertisement

हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा दी है. ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है. इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं. बीजेपी इससे पहले कभी भी इतनी ज्यादा सीटें नहीं जी सकी है. 

इस बार बीजेपी ने 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटें जीत ली हैं. 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटें जीती थीं.

वहीं, नतीजों से पहले तक कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन कांग्रेस इस बार 37 सीटें ही जीत सकी. 2 सीटें इनेलो को मिली हैं. वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. तीनों निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement