scorecardresearch
 

G20 के सफल आयोजन का जश्न, BJP मुख्यालय में PM मोदी का भव्य स्वागत

G20 के सफल आयोजन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दफ्तर पहुंच गए हैं. यहां जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी से पहले गृहमंत्री अमित शाह पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद हैं. पार्टी ऑफिस में बुधवार को CEC की बैठक हुई. करीब 2 घंटे तक शीर्ष नेताओं ने मंथन किया.

Advertisement
X
G20 के सफल आयोजन के लिए दुनियाभर से PM मोदी को बधाई मिल रही हैं
G20 के सफल आयोजन के लिए दुनियाभर से PM मोदी को बधाई मिल रही हैं

G20 के सफल आयोजन के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश की. यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी से पहले गृहमंत्री अमित शाह पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे. G-20 की सफलता के बाद से पीएम मोदी को देश और दुनियाभर से बधाई मिल रही है.

भारत की अध्यक्षता में जी-20 का नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को सफल आयोजन हुआ है. इस समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, सऊदी अरब, अर्जेंटीना समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. जी-20 में नई दिल्ली घोषणा पत्र पर भी आम सहमति बनी है. इसे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया जा रहा है. जी-20 समिट की सफलता के लिए पीएम मोदी को दुनियाभर से बधाई मिल रही है.

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय की टीम से मुलाकात कर G20 में उनकी मेहनत और परिश्रम को लेकर तारीफ की थी और सफल आयोजन पर बधाई दी थी. पीएम मोदी मंगलवार को अचानक G20 सचिवालय पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर बात की थी और उनके अनुभवों को जाना था. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे.

बता दें कि आगामी राज्य चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श करने के लिए केंद्रीय चुनाव की बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में शीर्ष नेताओं ने मंथन किया.पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता सीईसी के सदस्य हैं. CEC ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्यप्रदेश की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, ये घोषणा उन सीटों के लिए की गई थी, जहां बीजेपी के मौजूदा विधायक नहीं हैं.

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
Live TV

Advertisement
Advertisement