कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की साजिश करने का आरोप बीजेपी विधायक पर लगाया है. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी की तरफ से सफाई सामने आई है, जिसमें धमकी भरे ऑडियो को फर्जी बताया गया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को बेंगलुरु में कहा था कि बीजेपी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की फिराक में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के चहेते चित्तपुर के एक नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने को लेकर बयान दिया है. बीजेपी अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए साजिश के स्तर पर आ गई है. बीजेपी एक दलित परिवार में जन्म लेने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को पचा नहीं पा रही है.
इसको लेकर बीजेपी विधायक प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ के कथित ऑडियो क्लिप पर कहा है कि उनका कथित ऑडियो क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मनगढ़ंत, झूठा और हास्यास्पद है. बीजेपी राज्य भर में बहुत अच्छा कर रही है और जीत रही है. राठौड़ ने इस कथित ऑडियो क्लिप को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे व कांग्रेस के फेसबुक पेज के खिलाफ शिकायत दी है.
प्रियंक ने पीएम मोदी से पूछा था सवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़गे ने इसे लेकर ट्वीट किया है. प्रियंक ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और कर्नाटक बीजेपी को भी मेंशन किया है. प्रियंक ने पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को मेंशन करते हुए लिखा है कि आप कर्नाटक में हैं, क्या आप ये बता सकते हैं कि चित्तपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हमारे पूरे परिवार का सफाया क्यों करना चाहते हैं? चरमपंथियों को आपके समर्थन के कारण ऐसे असामाजिक तत्व विधायक कैंडिडेट बन गए हैं.
बीजेपी ने बताया हताशा और निराशा
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या वाले बयान को लेकर बीजेपी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने इसे हताशा और निराशा बताया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने समझ का सारा संतुलन खो दिया है. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान पीएम मोदी को लेकर एक बयान से मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए थे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी थी. इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने खड़गे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
10 मई को होना है मतदान
कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी और उसी दिन चुनाव नतीजों का भी ऐलान होना है. कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा.