अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से भारत में इस नाम को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव सीटी रवि ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की तुलना तालिबान के साथ कर दी है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम कर्नाटक में तालिबान की तरह है.
कलबुर्गी नगर निगम चुनावों को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि एआईएमआईएम कर्नाटक के तालिबान की तरह है. मुद्दा एक ही है. तालिबान का मुद्दा, एआईएमआईएम का मुद्दा और एसडीपीआई का मुद्दा सब एक ही है. कलबुर्गी में तालिबान को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
#WATCH | "AIMIM is like the Taliban of Karnataka. The issues of Taliban, AIMIM, and SDPI are the same. Taliban will not be accepted in Kalaburagi," says BJP National General Secretary, CT Ravi in Kalaburagi on Kalaburagi City Corporation polls. pic.twitter.com/lk4AlhTbi4
— ANI (@ANI) August 31, 2021
कलबुर्गी नगर निगम के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे और परिणाम तीन दिन बाद यानी 6 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.
इसे भी क्लिक करें --- फैक्ट चेक: कर्नाटक में दिनदहाड़े हुए मर्डर का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर वायरल
कलबुर्गी, हुबली-धारवाड़ और बेलगावी में चुनाव कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि बीजेपी उनके नेतृत्व में राज्य में पहली बार चुनाव का सामना कर रही है.
हालांकि तीनों निगम उत्तरी कर्नाटक में पड़ते हैं, जहां जनता दल (सेकुलर) की कोई खास उपस्थिति नहीं मानी जाती है, इसलिए यहां पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होने के आसार है.