यात्रा करते समय अक्सर दोस्त और दुश्मन टकरा जाते हैं. लेकिन क्या हो जब फ्लाइट में दो सियासी दुश्मन टकरा जाएं. ऐसा ही कुछ एक फ्लाइट में हुआ जब बीजेपी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फ्लाइट में टकरा गए. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई. प्रियंका गांधी ने उनसे कह दिया कि आप मेरी सीट नहीं ले पाओगे, इस पर जवाब देते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी कुर्सी खतरे में है, क्या यही कम नहीं है. फ्लाइट में हुई इस सियासी जंग का पूरा किस्सा दिनेश प्रताप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फेसबुक पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने लिखा, 'मैं इंडिगो फ्लाइट की एग्जिट रो वाली 19सी सीट पर बैठा था. मेरी बगल वाली 19बी सीट पर एक बुजुर्ग बैठे थे. उसी रो की D,E,F तीनों सीट खाली थीं, तो मैं बुजुर्ग को राहत देने के मकसद से 19डी में जाकर बैठ गया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'कुछ देर बाद प्रियंका गांधी वाड्रा आ गईं और बोली कि ये सीट मेरी है. मैंने उनकी ओर देखा, प्रणाम किया और अपनी सीट की ओर जाने लगा. तभी उन्होंने गुस्से में कहा कि आप इतनी जल्दी मेरी सीट नहीं ले पाओगे. मैंने जवाब दिया कि आपकी सीट खतरे में है, यही कम है क्या.'
दिनेश प्रताप सिंह ने लिखा कि प्रियंका गांधी ऐसा बर्ताव करेंगी, इस पर यकीन नहीं होता. उन्होंने लिखा कि रायबरेली की जनता ने दिनेश प्रताप सिंह से खुश होकर आपसे रायबरेली की सीट छीन ली थी, लेकिन सोनिया गांधी को ये सीट कैसे मिली ये आपके परिवार के कलेजे में छुपा है. उन्होंने लिखा, 'मुझे आंखें दिखाकर रायबरेली से सांसद नहीं बन पाएंगी और न ही दिनेश सिंह अब आपसे डरने वाला है.' ये किस्सा दिल्ली से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट का है.