scorecardresearch
 

BJP चुनाव समिति की बैठक में MP-छत्तीसगढ़ पर मंथन, 4 कैटेगरी में बांटी विधानसभा सीटें

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. प्रधानमंत्री नरेंदर् मोदी के अलावा, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित अन्य सीईसी सदस्य उपस्थित थे. साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठक में शामिल थे.

Advertisement
X
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर मंथन हुआ
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर मंथन हुआ

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की एक अहम बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंदर् मोदी के अलावा, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित अन्य सीईसी सदस्य उपस्थित थे. साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठक में शामिल थे.

Advertisement

पार्टी की चुनाव समिती ने दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विचार-विमर्श किया और आगे की रणनीति तैयार की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में बीजेपी ने विधानसभा सीटों को 4 श्रेणियों में बांटा है. इनमें जीती हुई सीटों और हार मिलने वाली सीटों पर मंथन हुआ. इसके अलावा बैठक में संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा हुई. साथ ही अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं तक कैसे पहुंचा जाए, इस पर भी  चर्चा की गई है. बैठक में राज्य के नागरिकों को यह बताने के नए तरीकों पर चर्चा हुई कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए पिछले वर्षों में क्या किया है.

इन श्रेणी में बांटी गईं सीटें-

एक श्रेणी = जहां जीत मिली 
बी श्रेणी = एक या दो बार हार मिली
सी श्रेणी = लगातार दो हार मिली
डी श्रेणी = कभी जीत नहीं मिली 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि समिति सदस्यों ने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया और इस दौरान राज्य नेतृत्व ने उन्हें फीडबैक दिया. पार्टी उन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां उसे मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ता है, लेकिन उसका मानना है कि वह मजबूत उम्मीदवारों के चयन सहित एक चतुर रणनीति के साथ चीजों को बदल सकती है.

चुनाव की तारीख से पहले ही बैठक का आयोजन

गौरतलब है कि सीईसी की बैठक आम तौर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होती है. लेकिन बीजेपी ने इस बार दोनों राज्यों के लिए पहले ही इस बैठक का आयोजन किया है. माना जा रहा है कि इसी साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समय से पहले किया है. 

इन पांच राज्यों में इसी साल होने हैं चुनाव

सूत्रों के मुताबिक राज्यों में चुनाव अभियान की निगरानी में केंद्रीय नेतृत्व की अधिक भागीदारी का संकेत भी बैठक से मिलता है. कारण, इसी साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा अब अन्य राज्यों के चुनावी मुद्दों को लेकर भी बीजेपी की समिति अन्य बैठकें कर सकती है.

Advertisement
Advertisement