scorecardresearch
 

'वन नेशन वन डीएनए' से यूपी के मुस्लिमों का दिल जीत पाएगी बीजेपी? : आज का दिन, 24 मार्च

BJP उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों को रिझाने के लिए क्या मेगाप्लान बना रही है, CSE की रिपोर्ट में एनवायरनमेंट से जुड़ी क्या अच्छी-बुरी ख़बरें रहीं अपने देश के लिए और IPL को और रोचक बनाने के लिए क्या नए बदलाव किए गए हैं? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
bjp eyes on muslim vote bank
bjp eyes on muslim vote bank

भारतीय राजनीति को लेकर एक कहावत है, जो आपने बारहां सुनी होगी - और वो ये कि दिल्ली की सत्ता तक जाने वाला रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही गुजरता है. क्योंकि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और 2024 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 80 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में होंगे और 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. यूपी में बीजेपी के परफॉरमेंस को देखें तो  2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 80 में से 73 सीटें जीती थी. लेकिन 2019 में सपा-बसपा और आरएलडी के साथ आने से एनडीए गठबंधन को 9 सीटों का नुक़सान हुआ था और 64 सीटों पर ही जीत मिली थी.

Advertisement

इसलिए बीजेपी की नज़र और उसका फोकस इस बार उन सीटों पर ज़्यादा है जहाँ उसे हार का मुंह देखना पड़ा था. इन 16 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी अलग अलग रणनीति बना रही है. यहाँ तक कि पार्टी मुस्लिम वोट बैंक में भी सेंधमारी की कोशिश कर रही है. हिंदुत्व को अपना सियासी हथियार बनाने वाली बीजेपी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों को साधने के लिए क्या क्या प्लान बना रही है और क्या यूपी में पार्टी के बाक़ी बड़े नेताओं की मौजूदगी या भागीदारी भी दिखेगी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

-----------------------------------------
पर्यावरण का एक व्यक्ति के जीवन, समाज की तरक्की और राष्ट्र के अस्तित्व में कितनी अहमियत है, इसका अंदाज़ा आप नहीं लगा सकते. हमारे डे टू डे लाइफ से लेकर लाइफ एक्सपेक्टेंसी पर ये असर डालता है. तभी तो देश-दुनिया के बड़े बड़े सम्मेलनों और डिप्लोमेटिक रिलेशनों में क्लाइमेट चेंज का ज़िक्र सबसे ज़रूरी हो गया है. इंडिया की एक संस्था है Centre for Science and Environment, ये हर साल इंडिया में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों और घटनाओं का गहन अध्ययन करती है, डेटा जुटाती है और एक डिटेल्ड रिपोर्ट लेकर आती है. 2023 State of India’s Environment report नाम से इसकी लेटेस्ट रिपोर्ट आई है, जिसमें क्लाइमेट चेंज से लेकर खेती, पानी, इंडस्ट्री, पल्यूशन, फॉरेस्ट और बायोडायवर्सिटी जैसे विषयों का असेसमेंट किया गया है. इस रिपोर्ट की बड़ी बातें क्या है? एनवायरनमेंट से जुड़ी क्या अच्छी और बुरी ख़बरें रहीं अपने देश के लिए? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.  

Advertisement

---------------------------------

इंडिया में इंटरनेशनल क्रिकेट की खिड़की कुछ वक़्त के लिए बंद हो गई है. और मौसम आ गया है इंडियन प्रीमियर लीग का. एक तरफ विमेंस प्रीमियर लीग अपने आख़िरी स्टेज की तरफ़ बढ़ चुका है, दूसरी तरफ आईपीएल की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. अगले शुक्रवार से ये टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में सभी दस टीमों का रंग रूप बदला बदला दिखाई देगा, क्योंकि मेगाऑक्शन से कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए हैं. इस बार आईपीएल को और ज़्यादा रोमांचक और कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए इसमें कुछ नए रूल्स ऐड किए गए हैं. मसलन, नो-बॉल और वाइड गेंदों पर भी डीआरएस लिया जा सकेगा. इसके अलावा भी क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.  


 

Advertisement
Advertisement